सुष्मिता सेन की बेटी रेने सेन अभिनय की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। स्टारकिड होने की वजह से उन पर सभी की नजरें भी रहती हैं। रेने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इस दौरान उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। छोटी उम्र में वह इन सबसे कैसे डील करती हैं इस बारे में उन्होंने बात की है/
ट्रोलर्स से ऐसे निपटती हैं
रेने का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा कमेंट्स नहीं पढ़ती हैं, लोग तो कहते ही रहते हैं। वह खुद को इस दुनिया की सबसे खुश रहने वाली लड़की मानती हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में रेने ने कहा कि ‘लोग हमेशा कुछ ना कुछ कहते रहेंगे। ईमानदारी से कहूं तो मैं सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा कमेंट्स नहीं पढ़ती हूं।‘
खुश रहने वाली लड़की
रेने बताती हैं कि ‘मैं भटकना नहीं चाहती। मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की हूं और मैं ऐसी ही बने रहना चाहती हूं। मैं जितना हो सके अच्छा देखने की कोशिश करती हूं। बाकी कोई फर्क नहीं पड़ता।‘
फुल टाइम एक्टर बनने की ख्वाहिश
रेने ने शॉर्ट फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ में काम किया है। अपनी परफॉर्मेंस के बारे में उनका कहना है कि ‘आखिरकार मैं खुद को स्क्रीन पर देख रही थी। यह एक सपने की तरह था। मैं अपने अनुभव से खुश हूं। मैं अभी केवल 21 साल की हूं और मेरी जिंदगी का यह सबसे अच्छा अनुभव है। मैं ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहती हूं। उससे ज्यादा मैं अपने लिए काम करना चाहूंती हूं। हां मैं एक फुल टाइम एक्टर बनना चाहती हूं।‘
मां की वजह से प्यार मिल रहा
इससे पहले हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रेने ने माना था कि उनके पास एक तरह का प्रीवेलेज है और वो इसे कभी भी हल्के में नहीं लेंगी। रेने ने कहा था कि ‘मैं अपने सरनेम से भाग नहीं रही हूं। मुझे पता है कि इसके साथ बहुत सी जिम्मेदारियां हैं और जो प्यार मुझे मिल रहा है वह मेरी मां की वजह से हैं, जिस तरह का काम उन्होंने किया है। हालांकि मैं कोई दबाव में नहीं हूं वरना मैं एक दिन भी काम नहीं कर पाऊंगी।‘
0 komentar:
Post a Comment