देश में कोरोना की दूसरी लहर से लगातार राहत मिल रही है। 2 जून को बीते 24 घंटों में 1.32 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इसी अवधि में 2,31,456 लोग रिकवर हुए हैं। हालांकि मंगलवार की तुलना में यह आंकड़ा थोड़ा अधिक है क्योंकि तब 1.27 लाख ही नए केस मिले थे। आंकड़ों की तुलना करें तो नए केसों के मुकाबले करीब दोगुने लोग रिकवर हुए हैं। पिछले एक दिन में एक्टिव केसों की संख्या में 1,01,875 की कमी आई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले 18 लाख से नीचे जाते हुए 17,93,645 के लेवल पर आ गए हैं। देश में अब तक कोरोना से 2,61,79,085 लोग रिकवर हो चुके हैं। 54 दिनों के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक दिन में इतने कम नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही लगातार 20वां दिन ऐसा गुजरा है, जब नए केसों की संख्या रिकवर होने वाले लोगों के मुकाबले कम रही है। देश में रिकवरी रेट बढ़ते हुए 92.48% हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट अब 8.21% ही रह गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 6.57 पर्सेंट ही रह गया है। लगातार 9 दिनों से यह आंकड़ा 10 फीसदी से कम बना हुआ है। इस बीच देश में अब तक 21.85 करोड़ टीके लग चुके हैं। इसके अलावा 35 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है। वैक्सीन, टेस्टिंग और ट्रेसिंग के चलते ही बीते कुछ दिनों में कोरोना के केसों में तेजी से कमी देखने को मिली है। इसके अलावा तमाम राज्यों में पाबंदियों के चलते भी स्थिति सुधरी है।किसका तो
Home / Corona
/ राहत और बढ़ी: 54 दिनों के निचले स्तर पर कोरोना के नए केस, ऐक्टिव मामले हुए 18 लाख से कम
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 komentar:
Post a Comment