भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने सभी का चैन छीन रखा है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के वेरिएंट B.1.617.2 की वजह से लोगो में भय बना हुआ है। इसी के साथ अब यह कोरोना वायरस वेरिएंट अब पड़ोसी देश पाकिस्तान भी पहुंच गया है। पाकिस्तान में इस घाटक वेरिएंट का पहले मामला सामने आया है। जिससे पाकिस्तान में चिंताजनक स्थित बनी हुई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया था।
यदि बात करें पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान की तो उसने बीते दिनों कोरोना वायरस के स्ट्रेन B.1.617.2 से संक्रमित होने के 5 मामलों की पुष्टि की है। संस्थान के प्रवक्ता साजिद खान ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि मई 2021 के पहले हफ्ते में लिए टेस्ट सैंपल्स में भारत में मिले कोरोना वायरस वेरिएंट के होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि, “पाकिस्तान में पहली बार भारत में मिले कोरोना वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। कोविड के इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी गई है।”
0 komentar:
Post a Comment