World’s highest railway bridge : पंजाब के शहर कौरी में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनने जा रहा है। बता दें कि भारत के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि चिनाब पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होएगा।
इस पुल का निर्माण कार्य कोंकण रेलवे काॅपरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। यह निर्माण उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत किया जा रहा है।
चिनाब पुल जम्मू और कश्मीर को भारत के बाकी हिस्सों से रेलवे के माध्यम से जोड़ेगा। इस पुल का निर्माण चिनाब नदी की तली से 359 मीटर ऊपर किया जा रहा है ।
इस पुल की ऊंचाई एफिल टाॅवर से 35 मीटर ज्यादा होगी। एफिल टाॅवर की ऊंचाई 324 मीटर है। यह रेलवे पुल 8 मैन्गीट्यूड के भूकंप और उच्च तीव्रता वाले विस्फोटों का सामना करने में सक्षम होगा।
चिनाब पुल की लम्बाई लगभग 1315 मीटर बताई जा रही है।इस पुल का निर्माण कार्य 2004 में शुरू किया गया था लेकिन कई कारणों से इसमें रोक लग गई थी ।
यह कदम भारत सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर क्षेत्र को विकसित करने की योजना के तहत उठाया गया है । चिनाब नदी भारत के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र से पाकिस्तान के उत्तर पूर्वी क्षेत्र की ओर बहती है।
0 komentar:
Post a Comment