Pizza case in UP : यूपी की महिला ने अमरीकी कम्पनी पर किया 1 करोड़ का दावा, जानिए पूरा मामला...

 Pizza case in UP :उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक महिला को अमेरिकी पिज्जा कंपनी ने नॉन वेज पिज्जा भेज दिया, जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ता हुआ दिख रहा है| महिला ने अब उपभोक्ता फोरम में शिकायत कर 1 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है|

महिला का आरोप है कि कंपनी ने उसे वेज पिज्जा की जगह नॉन-वेज पिज्जा भेजा, जिसकी वजह से उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है | इसके बाद यह मामला बढ़ता चला गया|

Pizza case in UP : दरअसल, 21 मार्च 2019 को महिला ने एक अमेरिकी पिज्जा कंपनी से एक पिज्जा आर्डर किया था| महिला ने जब पिज्जा का एक स्लाइस खाया तो उसे मशरूम की जगह मांस का टुकड़ा मिला| इसके बाद महिला ने पिज्जा कंपनी को कॉल कर इसकी शिकायत की|

पिज्जा कंपनी ने मामले संज्ञान का संज्ञान लेते हुए महिला की पूरी फैमिली को फ्री पिज्जा देने का ऑफर दिया लेकिन महिला नहीं मानी| इसके साथ ही महिला ने कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप भी लगाये है।

महिला का आरोप है कि कंपनी ने पिज्जा 30 मिनट देर से भेजा था, लेकिन उसके लिए कुछ नहीं कहा गया है|महिला ने कहा, "कंपनी को कस्टमर के आर्डर पर ध्यान देना चाहिए|जरूरी नहीं है कि हर कोई नॉन वेज खाना ही खाता हो| इस घटना से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और हम कोर्ट में इस मामले की शिकायत कर रहे हैं|"

Pizza case in UP : दीपाली त्यागी नाम की इस महिला ने कहा कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और वह इतनी आसानी से उन्हें माफ नहीं करेंगी| वहीं, पीड़िता के वकील ने बताया कि कंपनी से मामले की शिकायत करने के बाद उन्होंने इसे बहुत हल्के में लिया|

इसके बाद कंपनी के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला लिया गया| दिल्ली की एक जिला उपभोक्ता फोरम में इस मामले की शिकायत की गई है, जहां महिला ने कंपनी से एक करोड़ रुपये मानहानि के तौर पर भी मांगा है| गौरतलब है कि इस मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को है|

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment