Phulera Dooj 2021: विवाह के लिए क्यों खास है फुलेरा दूज का दिन? पढ़ें राधा-कृष्ण से जुड़ी ये पौराणिक कथा

 फुलेरा दूज इस साल 15 मार्च को है। शास्त्रों के अनुसार, पूरे साल में फुलेरा दूज एक ऐसा दिन है जिस दिन विवाह करना सर्वोत्तम माना जाता है। फुलेरा दूज हर साल फाल्गुन माह में आती है। यह पर्व फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इसे सर्दी के मौसम के बाद विवाह का अंतिम अबूझ मुहूर्त व शुभ दिन मानते हैं। इस दिन शादियों की धूम रहती है। मान्यता है कि इस दिन विवाह करने से दंपति को भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।


फुलेरा दूज से होली पर्व का शुभारंभ-

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, फुलेरा दूज का दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी को समर्पित है। यह तिथि होली पर्व के शुभारंभ दिवस के तौर पर जानी जाती है। इस दिन भगवान कृष्ण और राधा जी की पूजा और व्रत का विधान है।

शुक्र गोचर 2021: शुक्र का 17 मार्च को मीन राशि में गोचर, जानें किन राशियों को होगा महालाभ-नुकसान

फुलेरा दूज का शुभ मुहूर्त-

द्वितीया तिथि प्रारंभ- 17:10- 14 मार्च 2021
द्वितीया तिथि समाप्त- 18:50- 15 मार्च 2021

राधा-कृष्ण कथा-

पौराणिक कथा के अनुसार, व्यस्तता के कारण भगवान श्रीकृष्ण कई दिनों से राधा जी से मिलने वृंदावन नहीं आ रहे थे। राधा के दुखी होने पर गोपियां भी श्रीकृष्ण से रूठ गई थीं। राधा के उदास होने के कारण मथुरा के वन सूखने लगे और पुष्प मुरझा गए। वनों की स्थिति के बारे में जब श्रीकृष्ण को पता चला तो वह राधा से मिलने वृंदावन पहुंचे।

मीन संक्रांति 2021: 14 मार्च को होगा सूर्यदेव का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा महालाभ

श्रीकृष्ण के आने से राधा रानी खुश हो गईं और चारों ओर फिर से हरियाली छा गई। कृष्ण ने खिल रहे पुष्प को तोड़ लिया और राधा को छेड़ने के लिए उन पर फेंक दिया। राधा ने भी ऐसा ही श्रीकृष्ण के साथ किया। यह देखकर वहां पर मौजूद गोपियों और ग्वालों ने भी एक-दूसरे पर फूल बरसाने शुरू कर दिए। कहते है कि तभी से हर साल मथुरा में फूलों की होली खेली जाने लगी।

फुलेरा दूज के दिन क्या करें और क्या नहीं-

फुलेरा दूज के दिन किसी भी नए कार्य की शुरुआत की जा सकती है। इस दिन गृह प्रवेश, व्यापार का शुभारंभ, नए रिश्तों की शुरुआत, शादी-विवाह आदि करना शुभ होता है। इस दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा, पिता का अपमान, माता से कटु वचन नहीं कहने चाहिए।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment