Lucknow Coronavirus देश के कई राज्यों सहित लखनऊ में भी एक बार फिर कोरोना का कहर जारी होता नजर आ रहा है। बता दें कि लखनऊ में कैंट रोड स्थित रेडिसन होटल के 9 कर्मचारी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल पहुंचकर संक्रमितों के संपर्क में आए सभी कर्मचारियो के सैंपल लिए हैं।
Lucknow Coronavirus गौरतलब हो कि बुधवार को भी कुछ कर्मचारियों के नमूने लिए गए। फिलहाल 48 घंटे के लिए होटल को सील किया गया है। पिछले छह माह में संक्रमण के कारण 48 घंटे के लिए सील होने वाला यह पहला तीन सितारा होटल है।
एसीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमके दक्ष ने बताया कि होटल में मिले सभी संक्रमित रसोइये हैं। इस कारण इनके जरिए अन्य में भी संक्रमण फैलने की आशंका है। इस लिए सभी कर्मचारियों के नमूने लिए जा रहे हैं। संक्रमण मुक्त होने के बाद होटल को फिर से खोला जाएगा।
बताते चलें कि 28 फरवरी को रेडिसन होटल में एक्ट्रेस महिमा चौधरी ठहरी थीं। नौ रसोइयों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब तक 60 अन्य कर्मचारियों के नमूने लिए हैं। विभाग को जानकारी हुई कि 28 फरवरी को इसी होटल में परदेसी गर्ल महिमा चौधरी भी ठहरी हुई थीं। इससे अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। अब तक के लिए गए नमूनों में 24 नमूने बाहरी लोगों के हैं।
महाराष्ट्र व केरल में पिछले दिनों फिर से संक्रमण बढऩे के बाद से ही लखनऊ में एहतियात के तौर पर जगह-जगह रेंडम सैंपलिंग की जा रही है। साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों के नमूने भी लिए जा रहे हैं। इसी दौरान होटल से लिए गए नमूनों में से नौ लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है।
मार्च का आगाज होते ही Lucknow Coronavirus के मामले बढऩे लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 24 घंटे में 25 नए संक्रमित पाए गए। वहीं, कोई मौत नहीं हुई। पिछले 16 दिनों से मौतें लगातार स्थिर बनी हुई हैं।
कांटेक्ट एवं सर्विलांस ट्रेङ्क्षसग के आधार पर स्वास्थ विभाग की टीमों ने लखनऊ में विभिन्न स्थानों से 6788 लोगों के नमूने लिए। तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया अन्य सभी ने होम आइसोलेशन का विकल्प मांगा।
0 komentar:
Post a Comment