Jharkhand Panchayat Elections 2021: पंचायत चुनाव को लेकर अब तैयारी जोरों पर हैं वहीं झारखंड में आगामी मई-जून के महीने में पंचायत चुनाव करा लिए जाने की संभावना है। इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से राज्य निर्वाचन आयोग को लेटर भी लिखा जा चुका है।
विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 18 फरवरी को ही इस बाबत आयोग को पत्र लिखकर पंचायत चुनाव संपन्न कराने का आग्रह किया गया।
इस बीच पंचायत चुनाव (Jharkhand Me Panchayat Chunav Kab) कराने में आ रही सबसे बड़ी बाधा को दूर करते हुए डीके तिवारी को राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया जा चुका है।
वे खुद अलग-अलग जिलों का दौरा कर पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इसके तहत आरक्षण रोस्टर और परिसीमन समेत अन्य जरूरी कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
https://youtu.be/KKNq1oiK5I4
राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से भी यह भरोसा दिलाया गया है कि जल्द से जल्द पंचायत चुनाव करा लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव कराने के लिए बहुत सारी तैयारियां पूरी करनी पड़ती है, उन सारी आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। इससे पहले राज्य सरकार की ओर से 7 जनवरी 2021 को अधिसूचना जारी कर पंचायती राज संस्थाओं के लिए कार्यकारी समिति का गठन किया गया है।
0 komentar:
Post a Comment