एक एप्पल आईफोन यूजर उस समय हैरान रह गई जब उन्हें पता लगा कि 6 महीने पहले झील में गिरा उनका iPhone 11 वापस मिल गया है। सबसे हैरानी की बात तो यह रही कि फोन बिलकुल सही काम कर रहा है। CBC की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा की रहने वाली महिला से एक झील में यह फोन गलती से तब गिर गया जब वह एक नाव में सफर कर रही थीं। अब फोन वापस मिलने के बाद वह बेहद खुश हैं।
क्या था मामला
दरअसल पिछले साल सितंबर में वह ब्रिटिश कोलंबिया स्थित वाटर पार्क में घूमने आई थीं। यहां घूमते समय अचानक बैलेंस बिगड़ जाने के चलते फोन झील में गिर गया था। स्टाफ का कहना था कि पानी काफी गहरा है, जिस वजह से फोन ढूंढ पाना मुश्किल है। उन्होंने फोन वापस मिलने की सारी उम्मीदें खो दीं और घर वापस आकर नया फोन ले लिया। अब 6 महीने बाद उन्हें कॉल करके बताया गया कि उनका फोन वापस मिल गया है।
12 मिनट में फुल चार्ज, इस स्मार्टफोन की फास्ट चार्जिंग ने उड़ाए सबके होश!
यह फोन झील को समय-समय पर साफ करने वाले एक कपल को मिला है। वे झील में डुबकी लगाकर खोए हुए सामान को ढूंढते हैं। उन्हें कई चश्में, बोलत और स्मार्टफोन जैसे कई सामान मिले थे, जिनमें से iPhone 11 भी एक था। उन्होंने फोन को घर ले जाकर साफ किया और ऑन किया तो यह चल रहा था। फोन में 96 फीसदी बैटरी बाकी थी। हालांकि इसका माइक्रोफोन थोड़ा डैमेज हो गया है।
गिरने पर भी नहीं टूटेगा Samsung का यह फोन, कमाल के हैं इसके फीचर
IP68 रेटिंग के साथ आता है iPhone 11
बता दें कि आजकल अधिकतर महंगे फोन IP (इन्ग्रेस प्रोटेक्शन) रेटिंग के साथ आते हैं, जिसका मतलब है कि वे पानी में एक सीमित समय तक खराब नहीं होंगे। एप्पल आईफोन 11 स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। इस रेटिंग का दावा है कि फोन अधिकतम 2 मीटर की गहराई और 30 मिनट तक पानी में रहने पर खराब नहीं होगा। हालांकि 6 महीने बाद पानी में रहने पर भी फोन का बिलकुल सही काम करना हैरान करने वाला है।
0 komentar:
Post a Comment