GAVI संधि के तहत पाकिस्तान को मिलेगी भारत की कोरोना वैक्सीन

 पाकिस्तानी सचिव ख्वाजा ने कहा है कि गावी एलायंस के तहत पाकिस्तान को 45 मिलियन वैक्सीन डोज प्राप्त होंगी. जिसमें से कुल 16 मिलियन वैक्सीन इसी साल जून के महीने तक प्राप्त हो जाएंगी. इन कोरोना वैक्सीनों की सप्लाई सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के द्वारा की जाएगी पाकिस्तान को जल्द ही भारत में बनाई जा रही कोरोना वैक्सीन मिल सकती है. पाकिस्तानी सरकार की ओर से भी इस बारे में जानकारी दी गई है. पाकिस्तान का कहना है कि भारत द्विपक्षीय आधार पर नहीं बल्कि संयुक्त GAVI एलायंस के आधार पर पाकिस्तान को 4 करोड़, 50 लाख वैक्सीन डोज मुहैया कराएगा. ये सूचना पाकिस्तान के फेड. ये सूचना पाकिस्तान के फेडरल सेक्रेटरी नेशनल हेल्थ सर्विस, रेगुलेशन एंड कोआर्डिनेशन अशरफ ख्वाजा ने पाकिस्तान की पब्लिक एकाउंट्स कमिटी को दी


GAVI (Global Alliance for Vaccines and Immunization) वैक्सीन से जुड़ा एक एलायंस है. जिसने दुनियाभर के करीब आधे बच्चों को दुर्बल और खतरनाक संक्रामक रोगो.से बचाने के लिए वैक्सीनेट (टीकाकरण) किया है, महामारी के पूरे दौर में भी इस एलायंस ने पाकिस्तान की मदद की है. पिछले सितंबर महीने में गावी एलायंस ने पाकने पाकिस्तान को वैक्सीन देने के लिए भी पाकिस्तान के साथ समझौता किया था

पाकिस्तानी सचिव ख्वाजा ने कहा कि गावी एलायंस के तहत पाकिस्तान को 45 मिलियन वैक्सीन डोज प्राप्त होंगी. जिसमें से कुल 16 मिलियन वैक्सीन इसी साल जून  के महीने तक प्राप्त हो जाएंगी.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब सीनेटर मुशाहिद हुसैन ने एक सवाल पूछा कि वैक्सीन कहां से आ रहीं हैं? तो इसका जवाब देते हुए सचिव ख्वाजा ने बताय कि ये वैक्सीन भारत के सीरम इंस्टिट्यूट से आएंगी. ख्वाजा ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय मैन्युफैक्चर्ड वैक्सीन दी जाएगी. ये जाएगी. ये वैक्सीन गावी एलायंस के तहत दी जा रही हैं. जो अलायंस विकाशसील और कम आय वाले देशों की सहायता कर रहा है.

भारत में भी कोरोना वायरस के टीकाकरण का राष्ट्रीय कार्यक्रम जारी है. 16 जनवरी से ही देश में कोरोना वैक्सीन लगाया जाना शुरू कर दिया गया था. सबसे पहले हे. हेल्थवर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई. फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाया जाना शुरू किया गया, अब 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाया जाना शुरू कर दिया गया है. बीते सोमवार के दिन, एक ही दिन में 16,96,588 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.






 




... https://www.aajtak.in/coronavirus/story/serum-institute-of-india-will-supply-corona-vaccine-to-pakistan-under-gavi-treaty-1219629-2021-03-10






















 








About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment