Delhi Budget 2021 : दिल्ली का बजट आज, वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया पेश करेंगे देशभक्ति बजट

 दिल्ली का 2021-22 का बजट मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया लगातार सातवीं बार दिल्ली का बजट पेश करेंगे। कोविड में राजस्व घटने के बाद इस बार दिल्ली का सबसे बड़ा बजट पेश किया जाएगा। आर्थिक सर्वेक्षण में राजस्व सरप्लस के आंकड़े भी यहीं बयां कर रही है। सरकार शिक्षा स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण, महिला सुरक्षा और योगा के प्रचार प्रसार को लेकर बड़ी घोषणाएं कर सकती है।


वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया तो लगातार सातवीं बार बजट पेश कर रहे है। इस बार सरकार ने आजादी के 75वें साल को देखते हुए देशभक्ति बजट का नाम दिया है। इससे पहले सरकार 2015-16 स्वराज फिर 2018-19 में ग्रीन बजट की थीम से बजट पेश कर चुकी है। सरकार इस बजट में आजादी के 75वें साल में 75 सप्ताह तक देशभक्ति कार्यक्रम की घोषणा बजट में हो सकती है। इसके अलावा स्कूली शिक्षा को बढ़ाने के लिए सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा भी बजट में होगी।

बताते चले कि 2019-20 में जब मनीष सिसोदिया ने दूसरी छठी बार दिल्ली का सबसे ज्यादा शब्द वाले 15,539 शब्द वाला बजट पेश किया था। कुल 103 मिनट तक उनका बजट भाषण सदन के अंदर चला था। किसी राज्य का यह सबसे ज्यादा शब्दों वाला बजट भी कह सकते है। क्योंकि इससे पहले केंद्रीय बजट भी अधिकतम 18,650 शब्द का डॉ. मनमोहन सिंह ने 1991 में पेश किया था। मनीष सिसोदिया अभी तक का सबसे छोटा बजट भाषण उन्होंने 10 हजार 125 शब्द का 2017-18 में पेश किया था।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment