जाह्नवी कपूर की शिफॉन साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज को देखकर लें फैशन गोल्स, ये टिप्स आपको ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाएंगे स्टनिंग

 जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रूही’ के प्रोमोशन में लगी हुई हैं। इस दौरान फैन्स को जाह्नवी के कई स्टाइलिश लुक्स देखने को मिल रहे हैं। उनके स्टाइल स्टेटमेंट की बात करें, तो जाह्नवी ज्यादातर वेस्टर्न और फ्यूजन आउटफिट्स में ही स्पोर्ट्स की जाती हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी स्पोर्ट्स किया जा रहा है। हाल ही में जाह्नवी ने शिफॉन साड़ी लुक में अपनी स्टाइलिश फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज को देखकर फैन्स को श्रीदेवी का साड़ी लुक याद आ गया। 


 ब्लाउज ने बनाया सिम्पल साड़ी को स्टाइलिश 

सॉफ्ट लुक वाली इस साड़ी का बॉर्डर बेहद स्टनिंग था। सिम्पल साड़ी से मैच करता स्लीवलेस ब्लाउज को ब्रालेट स्टाइल में रखा गया था। इस पर अलग-अलग डिजाइन का गोल्डन सीक्वन वर्क किया गया था, जो उसे रिच लुक देते हुए ग्लैमर ऐड कर रहा था। इसकी फिनिशिंग एकदम शानदार थी, जो ऐक्ट्रेस को कंफर्टेबल रखने में मदद कर रही थी।

 मिनिमल मेकअप और जूलरी 

बात करें, मेकअप की तो अपने लुक को हैवी होने से बचाने के लिए जाह्नवी ने मिनिमल मेकअप लुक को चुना था। कान में कुंदन के ईयररिंग्स पहनने के साथ न्यूड बेस के साथ  चीक्स को ब्लश्ड लुक दिया गया था। वहीं उनकी आइज पर पिंक आईशैडो का यूज करते हुए ब्लैक आईलाइनर लगाया गया था। जाह्नवी का मेकअप लुक बहुत ही नेचुरल लग रहा था। 

जाह्नवी के इस लुक से लें स्टाइलिंग टिप्स 
जाह्नवी के इस लुक की सबसे खास बात यह है कि सिम्पल साड़ी को स्टनिंग बनाने के लिए काफी स्टाइलिश ब्लाउज के साथ टीमअप किया गया है। वहीं, साड़ी में ओवर लुक से बचने के लिए मिनिमल मेकअप और जूलरी का ध्यान रखा गया है। आपके पास भी अगर शिफॉन की सिम्पल साड़ी है, तो स्टाइलिश ब्लाउज के कई पैटर्न इंटरनेट से देखकर डिजाइन कराना बेस्ट ऑप्शन रहेगा। 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment