अमित शाह का चुनाव प्रचार के लिए तमिलनाडु दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को चुनाव प्रचार के लिए तमिलनाडु और केरल दौरे पर हैं। पहले वे तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे। यहां उन्होंने सुचिंद्रम मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने सुचिंद्रम टाउन से डोर-टू-डोर अभियान 'विजय संकल्प महासंपर्क' की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने रोड शो भी किया।



उन्होंने कहा कि हमने डोर-डोर अभियान की शुरुआत कर दी है। इस दौरान में यहां 11 घरों में भी गया और सभी से कन्याकुमारी सीट से NDA के उम्मीदवार पोन राधाकृष्णनन को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक-भाजपा-PMK की सरकार बनने जा रही है।'



सुचिंद्रम टाउन के बाद अमित शाह ने एक रोड शो में हिस्सा लिया। गृह मंत्री रोड शाह शो के बाद शाह कन्याकुमारी में उडुप्पी होटल में कार्यकर्ता सभा में शामिल होंगे। इसके बाद शाह केरल के लिए रवाना हो जाएंगे।

शाम 4.30 बजे शाह केरल के त्रिवेंद्रपुरम में श्री रामकृष्ण मठ जाएंगे। इसके बाद वे यहीं शाम 6 बजे पार्टी की केरल विजय यात्रा में हिस्सा लेंगे। शाह यहां शणकुमुखम बीच पर भाषण भी देंगे। शाह अपनी यात्रा के दौरान त्रिवेंद्रपुरम में भाजपा की विशाल रैली को भी संबोधित करेंगे।

 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment