काजोल सोशल मीडिया पर इंट्रेस्टिंग पोस्ट करती हैं। बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो के साथ उन्होंने एक शब्द लिखा था और बताया था कि यह उनका फेवरिट वर्ड है। उनके इस पोस्ट के बाद फैन्स इसका मतलब खोज रहे हैं और यह वायरल हो रहा है।
अंग्रेजी के सबसे बड़े शब्दों में से है ये वर्ड
काजोल इस पोस्ट में किताब पढ़ती नजर आ रही हैं। लिखा है, मेरे फेवरिट शब्दों में से एक है और यह इस किताब में नहीं है। इस शब्द का मतलब अगर गूगल करेंगे तो रिजल्ट आएगा- असाधारण रूप से अच्छा या हैरतंगेज।
काजोल ने खुद लिखी है गलत स्पेलिंग
इंट्रेस्टिंग बात ये है कि इस शब्द की स्पेलिंग काजोल ने खुद गलत लिखी है। इस शब्द की सही स्पेलिंग ये है। इसका प्रननसिएशन 'सुपरकैलिफ्रैजिलिस्टिकएक्सपियालिडॉशियस' ऐसे कर सकते हैं।
काजोल शेयर करती हैं मजेदार पोस्ट
रीसेंटली काजोल ने अपने स्किनकेयर रूटीन का वीडियो पोस्ट किया था। उनके फैन्स ने इसे एंजॉय किया। काजोल अक्सर फैन्स के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
0 komentar:
Post a Comment