बबली स्माइल और अपनी दमदार एक्टिंग से फैन्स के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का आज जन्मदिन है। फिल्मों में उनकी एक्टिंग के अलावा उनके लुक्स को भी बहुत पसंद किया जाता है। स्ट्रीट स्टाइल हो या फिर सिम्पल ड्रेसेस को यूनिक तरीके से कैरी करना हो, श्रद्धा की स्टाइल गाइड में कई टिप्स मिल जाएंगे। आज हम आपको श्रद्धा के ऐसे ही स्टाइलिश लुक्स के बारे में बता रहे हैं-
समर सीजन या फिर ट्रिप के लिए अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो आंखें बंद करके फ्लोरल प्रिंट को कैरी कर लें। फ्लोरल प्रिंट के साथ नेचुरल वेवी हेयर स्टाइल बहुत ही अच्छा लगता है।
सिम्पल टॉप को वार्डरोब से आउट करने से पहले एक नजर स्कर्ट और प्लाजो पर भी दौड़ाना फायदे का सौदा हो सकता है। किसी भी सिम्पल टॉप को ट्रेंडिंग स्कर्ट या प्लाजो के साथ टीमअप करके आप जलवे बिखरने के लिए तैयार हैं।
किसी भी ड्रेस को स्टाइलिश बनाने का सबसे बेसिक फंडा है कि उसपर जैकेट कैरी कर ली जाए। श्रद्धा ने रेड ड्रेस को वाइट जैकेट के साथ टीमअप किया है। इसकी जगह ब्लू डेनिम की जैकेट भी काफी स्टाइलिश लगेगी।
ट्रेडिशनल फंक्शन्स या इवेंट में साड़ी सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। साड़ी का फैशन कभी पुराना नहीं होता लेकिन कभी-कभी साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी या मेकअप लुक को ओवर बना देते हैं इसलिए साड़ी में बैलेंस दिखने के लिए कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे, श्रद्धा ने मांग टीका के साथ कोई एक्सट्रा ज्वैलरी कैरी नहीं की है। मेटल बैंगल्स श्रद्धा के साड़ी लुक को परफेक्ट बना रही है।
आपकी ड्रेस अगर सिम्पल है, तो हेयर स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करके साइड ब्रेड या मैसी टेल बना लें। इससे न सिर्फ आपका लुक डिफरेंट लगेगा बल्कि इससे आपके सिम्पल आउटफिट के साथ इल्यूजन क्रिएट होगा।
0 komentar:
Post a Comment