बिना छुए होगा कोरोना का टेस्ट, खांसी की आवाज सुनकर एप बताएगा कोरोना है या नहीं

 कोरोना संक्रमण से पूरा विश्व प्रभावित हुआ है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी देश हर संभव प्रयास कर रहे हैं। चिकित्सकों का मानना है कि प्रसार को कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में जांच कराना जरूरी है।


चिकित्सक हल्का सा भी लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दे रहे हैं। इसी बीच एक अच्छी खबर आई है कि वैज्ञानिकों ने खांसी की आवाज से कोरोना का पता लगाने के लिए एक उपकरण को खोज निकाला है। इसके लिए एक एप को भी तैयार किया जा रहा है।

स्पेन और मेक्सिको में बीते अप्रैल माह में इस उपकरण से करीब आठ हजार सैंपल की कोरोना जांच की गई। इसमें करीब दो हजार से ज्यादा मामले पॉजिटिव व करीब छह हजार की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

एक शोध में वैज्ञानिकों ने दावा किया कि यह उपकरण 98 फीसदी सही प्रमाणिकता देने की क्षमता रखता है। इस उपकरण से खांसी की आवाज से ही कोरोना की जांच हो सकेगी। बताया गया कि यह अब तक सबसे जल्दी रिस्पांस देने वाला सस्ता उपकरण है। इससे बिना शरीर को स्पर्श किए जांच किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि अभी तक कोरोना की दो तरह से जांचें की जा रही हैं। इसमें पहला आरटी-पीसीआर और दूसरा एंटीजन टेस्ट है। इन दोनों जांचों में लोगों के नाक से सैंपल लिए जाते हैं। इस नए उपकरण में इन चीजों से छुटकारा मिलेगा। यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्स के वैज्ञानिक डॉ. जेवियर आंद्रेयू पेरेस का कहना है कि हमें इसके परिणाम देखकर खुशी हो रही है। यह अब तक सबसे बड़ा गेम चेंजर साबित होगा।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment