नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 39726 मामले, 154 लोगों ने गंवाई जान

 भारत में कोरोना वायरस हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। तमाम पाबंदियों, टीकाकरण के बावजूद शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 39 हजार 726 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब देश में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 15 लाख 14 हजार 331 तक पहुंच गया है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 71 हजार 282 ऐक्टिव केस हैं। शुक्रवार के आंकड़े  इस साल में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा हैं।


 

बीते 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 654 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने  वालों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख 83 हजार 679 हो गई है। यह कुल संक्रमितों का 96.41 प्रतिशत है।

देश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 18 हजार 918 ऐक्टिव केस बढ़े हैं। इस दौरान कोरोना की वजह से देशभर में 154 लोगों की मौत भी हुई है। 

बता दें कि शुक्रवार को लगातारा नौंवा दिन है जब देश में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। 

अकेले महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना के कुल ऐक्टिव केसों के 65 प्रतिशत मामले हैं। गुरुवार को भी सिर्फ महाराष्ट्र में ही कोरोना वायरस के 25 हजार 833 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा जैसे कुछ राज्य भी हैं जहां कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment