West Bengal Assembly Election जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे भाजपा की रणनीति में बदलाव होता जा रहा है। बंगाल में होने वाले चुनावों के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी टॉलीवुड सितारों की राजनीति में अजमाइश कर रही है।
इस बीच बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता का चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है, खास बात यह है कि यश सांसद नुसरत जहां के करीबी दोस्तों में से हैं।
West Bengal Assembly Election के चलते नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती सहित कई तृणमुल सांसदों पर भाजपा की पैनी नजर है।
भगवा पार्टी उन्हें अपने खेमे में लाने की कोशिशों में जुटी हुई है। भाजपा अपनी इस रणनीति के जरिये तृणमूल को न सिर्फ बंगाल बल्कि केंद्र की राजनीति में भी कमजोर करने की जुगत में है।
सूत्रों के मुताबिक, जिन सांसदों पर भाजपा की नजर है, उनमें देव, शताब्दी राय, अपरूपा पोद्दार, प्रसून बनर्जी, शिशिर अधिकारी, दिब्येंदु अधिकारी, मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां के नाम उल्लेखनीय हैं।
West Bengal Assembly Election नुसरत ने बताया अफवाह
भाजपा का दावा है कि विधानसभा चुनाव के बाद बहुत से तृणमूल सांसद भाजपा में शामिल हो जाएंगे।
दूसरी तरफ तृणमूल के कई सांसद भाजपा में शामिल होने की बात से साफ तौर पर इन्कार कर चुके हैं। इस संबंध में टीएमसी सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां ने इसे अफवाह करार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं टीएमसी की वफादार सिपाही हूं और अपनी पार्टी के लिए काम जारी रखूंगी।'
वहीं भाजपा ज्वाइन करने के बाद यश दासगुप्ता ने कहा कि वह आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय पार्टी द्वारा लिया जाएगा।
अगर हम राज्य और देश में बदलाव लाना चाहते हैं, तो हम सिस्टम से बाहर रहकर ऐसा नहीं कर सकते। हमें सिस्टम में रहना होगा। परिवर्तन लाएं। मुझे लगता है कि राजनीति में शामिल होने का यह सही समय है।
0 komentar:
Post a Comment