मायानगरी मुंबई के वर्सोवा Versova Cylinder Blast में बड़ा हादसा हो गया है वहां एक एलपीजी स्टोरेज गोदाम में सिलिंडर धमाका हुआ है। यहां एइस हादसे में 4 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। वहीं इलाके में धमाका होने से अफरा तफरी का माहौल है।
गोदाम में आग के बाद कई सिलेंडर Versova Cylinder Blast लगातार ब्लास्ट हो गए हैं जिससे आग काफी तेज हो गई है, फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं लेकिन आग पूरी तरह बुझी नहीं है अभी खतरा बना हुआ है।
बता दें कि, मुंबई के अंधेरी पश्चिम इलाके में वर्सोवा Versova Cylinder Blast के यारी रोड पर एलपीजी सिलिंडर के गोदाम में भारी आग लग गई और अब तक कई सिलिंडर में धमाका होने की खबर आई है।
Rajiv Kapoor Death: चाचा के निधन पर kareena kapoor
हालांकि इस आग के वीडियो में कई सिलिंडर के फटने के धमाके की आवाज सुनी जा रही है लेकिन अभी तक 4 लोगों के घायल होने की खबर आई है।
बताया जा रहा है कि आग आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर लगी. आग जहां लगी वहां गोदाम में कई सिलिंडर Versova Cylinder Blast रखे हुए.
और इसी वजह से एक सिलिंडर में धमाके के बाद आग और फैल गई। इलाके को खाली करा लिया गया है और 16 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आगे बुझाने का काम जारी है।
दोपहर 12:45 बजे का अपडेट
जो 4 लोग इस धमाके में घायल हुए हैं उन्हें कूप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उनके नाम भी सामने आ गए हैं। इसमें 30 साल के राकेश काडू और 24 साल के लक्ष्मण कुम्वत शामिल हैं जो 40 फीसदी जल गए हैं।
इनके अलावा 20 साल के मंजीत खान और 30 साल के मुकेश कुम्वत के नाम हैं, ये दोनों 60 फीसदी तक जल गए हैं।
जिन सिलिंडर में आग लगी थी उन्हें बाहर निकाला जा रहा हैं और एहतियातन आस पास इलाके को खाली कराया जा चुका है। आग की कूलिंग का सिलसिला जारी है और पुलिस पूरा इलाका खाली करा रही है।
सिलेंडर की लीकेज की स्मेल अभी भी आ रही है और नडीआरएफ की टीम स्पॉट पर आ चुकी है।
0 komentar:
Post a Comment