Uttarakhand में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही पर बोले सीएम केजरीवाल, दिल्ली सरकार हर...

 Uttarakhand के चमोली में आज अचानक ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची हुई है। तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं वहीं हादसे में करीब 150 लोगों के गायब होने की आशंका जताई जा रही है।

Uttarakhand में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही पर बोले सीएम केजरीवाल

Uttarakhand में आई इस आपदा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है उन्होंने ट्वीट कर सभी लोगों की सुरक्षा और कुशलता के लिए दुआएं की हैं।

Uttarakhand : हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बचाव के लिए सैकड़ों आईटीबीपी के जवान पहुंच गए हैं।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "चमोली ज़िले से आपदा की खबर बेहद चिंताजनक है, ईश्वर से सभी लोगों की सुरक्षा एवं कुशलता की प्रार्थना करता हूं। इस मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड की जनता तक हर संभव मदद पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार तैयार है।"

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, "Uttarakhand के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही की खबरों से आहत हूं। इस चुनौतीपूर्ण समय में हम उत्तराखंड के साथ एकजुटता में खड़े हैं। भगवान बद्री-केदार से संकट की इस कठिन घड़ी में देवभूमि वासियों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हू।"

अब तक 10 लोगों के शव मिले

Uttarakhand के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को हिमखंड के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई विकराल बाढ़ के कारण हिमालय की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी तबाही मची है। ग्लेशियर फटने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है।50 लोगों के लापता होने की आशंका है।

हादसे से जुड़ी 10 बड़ी बातें

जोशीमठ से 25 किलोमीटर दूर ग्लेशियर फटा

अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि, शव निकाल गए

पैंग गांव के ऊपर के इलाके में ग्लेशियर फटने की घटना

ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को बड़ा नुकसान

तपोवन जल विद्दुत प्रोजेक्ट पूरी तरह बह गया

सैलाब में 150 लोगों के गायब होने की आशंका

हरिद्वार और यूपी के बिजनौर तक प्रशासन अलर्ट

NDRF की तीन टीमों को उत्तराखंड भेजा गया

पानी रुद्रप्रयाग पहुंचा, पानी के बहाव में कमी आई

पीएम मोदी और अमित शाह ने सीएम से बात की

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment