वैलेंटाइन डे पर Shiv Sena कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़...

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक रेस्टोरेंट में वेलेंटाइन के मौके पर Shiv Sena के दस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि Shiv Sena के कार्यकर्ताओं ने कल वैलेंटाइन डे के दिन हबीबगंज इलाके के काउबॉय रेस्टोरेंट में घुसकर जमकर हंगामा काटा और तोड़फोड़ की। ये पूरी घटना रेस्टोरेंट के सीसीटीवी में कैद हो गई है।

महिलाएं भी हैं शामिल

Shiv Sena के जिन 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है, उनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। रेस्टोरेंट में इस दौरान कई परिवार और आम लोग खाना रहे थे। इन लोगों से भी कार्यकर्ताओं ने बदतमीजी की। भोपाल पुलिस ने कल शाम सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया था और अब उनकी गिरफ़्तारी हुई है।

बताया जा रहा है भोपाल में Shiv Sena के कार्यकर्ताओं ने पहले ही एलान कर दिया था कि वह वैलेंटाइन डे नहीं मनाने देंगे, क्योंकि ये देश की संस्कृति के खिलाफ है। बड़ी बात यह है कि जिस रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की गई, उसकी सामने हबीबगंज पुलिस स्टेशन भी है। बावजूद इसके शिवसेना के इन कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की।

वैलेंनटाइन डे ईसाइयों का है

इस पूरे मामले पर जब ने संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी से सवाल किए तो उन्होंने कहा, ''रेस्टोरेंट में अश्लीलता हो रही थी और लोग शराब पी रहे थे। ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगाॉ।'' उन्होंने कहा, ''पहले एक दिन वैलेंनटाइन डे मनता था। अब पूरे हफ्ते वैलेंनटाइन डे मनता है। अगर ऐसी चलता रहा तो पूरे महीने वैलेंटाइन डे मनेगा। वैलेंनटाइन डे ईसाइयों का है। हम इसके समर्थक नहीं बल्कि राधा कृष्ण, मीरा-कृष्ण के प्रेम के समर्थक हैं।'' 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment