Red Fort Violence
गणतंत्र दिवस पर हुए Red Fort Violence का मुख्य आरोपी दीप सिद्धु गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अभी कई राज ऐसे हैं जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने सिद्धु को 7 दिन की रिमांड पर लिया है। अब पुलिस को इन सात दिनों में Red Fort Violence से जुड़े सभी राज उगलवाने होंगे।
जिसमें उसका मोबाइल पुलिस की मदद कर सकता है, जसमें वहां तक पहुंचने, मोबाइल में रिकॉर्ड किए गए वीडियो बरामद करने, उसको भगाने में मदद करने, छिपने के ठिकाने मुहैया कराने सहित कई अन्य जानकारियां हासिल करना बाकी है।
Red Fort Violence पर हुए उपद्रव मामले में पुलिस ने सिद्धू को ही मुख्य आरोपी बनाया था। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक लोगों को भी इसमें शामिल होना बताया गया था।
पुलिस ने सिद्धू को पकड़ने या उसका सुराग देने वाले को एक लाख रूपये का इनाम देने की भी घोषणा कर दी थी। दिल्ली पुलिस की कई टीमें उसे 6 राज्यों में तलाश कर रही थीं। इस मामले में अब तक कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
0 komentar:
Post a Comment