Priyanka Chopra से 'गंदी' हरकत कराना चाहता था डायरेक्टर, बचाने के लिए सामने आए Salman Khan

 


एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनकी किताब 'अनफिनिश्ड' एक दिन पहले लॉन्च हुई है. उन्होंने इस किताब में अपने जीवन के खास और अलग पहलुओं के साथ-साथ फिल्मों और कलाकारों से जुड़ी बातों को फैंस के साथ शेयर किया है. इनमें से एक घटना का जिक्र आज हम आपको बताने जा रहा है. उन्होंने अपनी किताब में बॉलीवुड में व्याप्त 'पितृसत्ता और फेवरिटिज्म' की पोल खोली है.

ये किताब बॉलीवुड के कई सीक्रेट्स का खुलासा करती है. किताब में प्रियंका ने भारत के छोटे शहर से हॉलीवुड तक के सफर को याद किया है. उन्होंने इस किताब में फिल्म इंडस्ट्री में हुए उनके साथ कई बुरे अनुभवों को शेयर किया है. ये बुरे अनुभव उस वक्त के हैं जब वह अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं. जूम के मुताबिक, प्रियंका ने किताब में एक सॉन्ग के शूटिंग का जिक्र किया है.

इस एक सिडक्टिव सॉन्ग था. इस सॉन्ग में उनको अपने कपड़ों को एक-एक करके उतारना था. क्योंकि ये ए बड़ा सॉन्ग था. इस सॉन्ग के शूट के लिए प्रियंका ने डायरेक्टर से एक्स्ट्रा बॉडी लेयर पहने के लिए पूछा था ताकि वह वह अपनी स्किन को ना दिखा सकें. प्रियंका ने किताब में लिखा, "डायरेक्टर ने कहा कि मैं अपने स्टाइलिस्ट से बात करूं, तो मैंने उन्हें कॉल किया और संक्षेप में वो परिस्थिति समझाई और डायरेक्टर को फोन दे दिया. वो मेरे सामने खड़े थे."

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment