असम बंगाल दौरे पर रवाना हुए PM Modi, आज कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

 PM Modi आज अपने असम और पश्चिम बंगाल दौरे के लिए निकले हैं। इस दौरान PM Modi कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं दोश को सौंपेंगे और की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

 pm-modi-assam-bengal-tour prime tv news                          prime tv india

pm-modi-assam-bengal-tour: दोनों ही राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। PM Modi सुबह लगभग 11:30 बजे असम के धेमाजी के सिलापाथर में आयोजित एक कार्यक्रम में तेल एवं गैस क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान PM Modi इंजीनियरिंग कॉलेजों का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद इंडियन ऑयल की बोंगाईगांव रिफाइनरी की एक इकाई, डिब्रूगढ़ के मधुबन में ऑयल इंडिया लिमिटेड के सेकंडरी टैंक फार्म और तिनसुकिया के हेबड़ा गांव में एक गैस कंप्रेशर स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

वह धेमाजी इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन और सुआलकुची इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला रखेंगे।

वहीं, पश्चिम बंगाल में PM Modi 464 करोड़ रुपये की लागत से नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक जाने वाली कोलकाता मेट्रो की उत्तर-दक्षिण की 4.1 किलोमीटर विस्तारित मेट्रो सेवा का शुभारंभ करेंगे।

मेट्रो रेल के उत्तर दक्षिण लाइन के विस्तार के बाद नियमित यात्रियों के अलावा दक्षिणेश्वर काली मंदिर के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं को तेजी से और प्रदूषण मुक्त यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment