NEST 2021: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी, 257 सीटों के लिए आवेदन 24 फरवरी से


नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 यानि एनईएसटी या नेस्ट 2021 प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। भारत सरकार के परमाणु उर्जा विभाग द्वारा स्थापित राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर), भुवनेश्वर और यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई के परमाणु उर्जा विभाग – सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंसेस (यूएम-डीएई सीईबीएस), मुंबई में संचालित पांच वर्षीय इंटीग्रेडेट एमएससी प्रोग्राम 2021-26 में दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नेस्ट 2021 नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में 20 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर पाएंगे। 

नेस्ट 2021 नोटिफिकेशन में जारी शेड्यूल के मुताबिक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 14 जून 2021 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवार 20 मई से डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं, नेस्ट 2021 परिणामों की 30 जून को की जाएगी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट परीक्षा पोर्टल पर देख पाएंगे।

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वर्ष 2019 या 2020 में साइंस स्ट्रीम में सीनियर सेकेंड्री/इंटरमीडिएट/हायर सेकेंड्री (10+2) की परीक्षा नूयनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया होना चाहिए। वर्ष 2021 की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 2001 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों का कट-ऑफ 55 फीसदी है और आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए नेस्ट 2021 इंफॉर्मेशन ब्रोशर के लिंक पर जाएं।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment