Jammu and Kashmir के रजौरी में संदिग्ध प्रेशर कुकर मिलने से मचा हड़कंप, बॉम्ब स्क्वाड रवाना

 Jammu and Kashmir के राजौरी के मांजाकोट में हाइवे पर सुरक्षाबलों को संदिग्ध प्रेशर कुकर मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। वहीं बम स्क्वाड को रवाना कर दिया गया है।

सुरक्षाबलों ने एहतियात बरतते हुए हाइवे पर गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी है। इसके साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। बताते चलें कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पिछले कुछ समय से भारत पर बड़ा हमला करने की फिराक में है।

कुछ दिन पहले पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन ने करीब 6.5 किलो आईईडी विस्फोटक Jammu and Kashmir भेजा था। इसके बाद पूरे जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी थी। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते आतंकी अपने में किसी प्लान को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं।

Jammu and Kashmir के राजौरी जिले के डीएम ने मीडिया को बताया कि प्रेशर कुकर मिला है, पहले भी आतंकी हाईवे पर इस तरह के प्रेशर कुकर को रखकर वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इसी के चलते प्रशासन कोई लापरवाही नहीं करना चाहता।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment