आज गृह मंत्री अमित शाह राज्य सभा J&K Amendment Bill में पेश करेंगे। राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी लेकिन गुरूवार को भी हंगामा होने के आसार है। J&K Amendment Bill राज्यसभा में पेश तो किया जायेगा पर इस पर ना कोई बेहेस होगी और ना ही ये पारित किया जायेगा। ऐसे में वहा क्या माहोल रहेगा ये देखने वाली बात रहेगी-
जैसा की सबको पता है इस समय संसद सत्र चल रहा है। 1 फरवरी को संसद में बजट पेश किया गया था। इसके बाद 2 और 3 फरवरी को राज्यसभा की कार्यवाही में विपक्ष ने खूब हंगामा किया।
उधर, बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने और उसे दो संघ शासित प्रदेश में बदलने पर कहा कि अकबर बादशाह के जमाने से कश्मीर सबसे बड़े राज्यों में से एक रहा है। दिल्ली के बाद अगर हिंदुस्तान के किसी राज्य को दुनिया में जाना जाता है तो वह कश्मीर है. उन्होंने इशारों में धारा-370 का भी जिक्र किया ।
क्या हैं J&K Amendment Bill
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 भारत की संसद का एक अधिनियम है। इसे भारत की उच्च सदन(राज्य सभा) में गृहमन्त्री अमित शाह ने 05 अगस्त, 2019 को प्रस्तुत किया था। यह अधिनियम उसी दिन राज्य सभा द्वारा पारित कर दिया गया तथा अगले दिन लोक सभा ने इसे पारित कर दिया। इस अधिनियम के प्रावधान 31 अक्टूबर 2019 को लागू कर दिए गए।
0 komentar:
Post a Comment