Insta का नया फीचर डिलीट कर चुकी पोस्ट भी कर सकेंगे Recover

 आज कल कई सारे लोग सोशल मीडिया को यूज़ करते है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी चीज़ भी एक दूसरे से साँझा करते है। लेकिन अगर कभी गलती से या किसी वजह से उनके द्वारा की गयी पोस्ट अगर डिलीट हो जाए तो उन्हें बहुत अफ़सोस होता है और वो चाहते है की किसी तरह से अगर वो पोस्ट वो वापस पा सके।

तो उनके लिए एक ख़ुशख़बरी की बात है, Insta ने एक ऐसा फीचर लांच किया है जिससे वो डिलीट हुई पोस्ट वापस ले सकेंगे-

Instagram अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर के तहत यूजर्स डिलीट किए हुए पोस्ट को 30 दिन के अंदर वापस रिस्टोर सकते हैं। इसे आप कंप्यूटर के ट्रैश या रिसाइकल बिन की तरह समझ सकते हैं।

इसके लिए Instagram ने खास तौर पर Recently Deleted फोल्डर बनाया है। अगर यूजर किसी पोस्ट को डिलीट करता है तो वो इस फोल्डर में 30 दिनों तक रहेगा। इस टाइम पीरियड के दौरान वो इसे वापस रिस्टोर या हमेशा के लिए डिलीट कर सकता है।

Instagram ने इस फीचर को लेकर कहा है कि ये काफी फायदेमंद फीचर है। अब यूजर्स को अपने डिलीट किए हुए पोस्ट को रिव्यू करने का मौका मिलेगा। इसके बाद उस पोस्ट को हमेशा के लिए डिलीट या रिस्टोर किया जा सकता हैं।

 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment