एक्ट्रेस gehana vasisth को मुंबई क्राइम ब्रांच ने पॉर्नोग्राफिक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस मामले में आज ही gehana vasisth को मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा इसके साथ ही पुलिस gehana vasisth के साथ काम करने वाले सभी मॉडल, साइड एक्ट्रेसेस और प्रोडक्शन हाउस पर नजर रख रही है।
माना जा रहा है कि इन सभी पर इन एडल्ट फिल्मों को मोबाइल ऐप और वेबसाइटों पर अपलोड करने का आरोप लगा है। gehana vasisth 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रहेंगी। बता दें कि गहना ऑल्ट बाला जी की वेब सीरीज गंदी बात में नजर आ चुकी हैं।
पहले भी हुई थी gehana vasisth से पूछताछ
बता दें कि गहना 'मिस एशिया बिकनी' का ताज जीत चुकी है और कई ऐड फिल्मों के साथ साथ बॉलीवुड और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी है। इससे पहले शनिवार को भी gehana vasisth से इस मामले में पूछताछ की गई थी।
अपने प्रोडक्शन हाउस में बनाती थी अश्लील वीडियो
वहीं खबरों की मानें तो gehana vasisth का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस है।
जहां पर टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग के नाम पर ये अश्लील वीडियो बनाए जाते थे। और वहीं इंटरनेट पर अपलोड भी किए जाते थे।
क्राइम ब्रांच ने अभी तक इस मामले में कार्रवाई करते हुए अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इस प्रोडक्शन हाउस में 87 अश्लील वीडियो शूट किए जा चुके हैं मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, इन वीडियो को अपलोड करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होता है जिसके लिए 2,000 रुपए का भुगतान होता है इसी के जरिए गहना और उनकी टीम पैसा कमा रही थी।
gehana vasisth : वहीं इससे पहले इस वेबसाइट के खिलाफ तीन लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
जिसके बाद क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने मलाड के मड आइलैंड के ग्रीन पार्क बंगले पर रेड मारी और वहां से थी यासमीन बेग खान, प्रतिभा नलावडे, मोनू गोपालदास जोशी, भानुसूर्यम ठाकुर और मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया।
0 komentar:
Post a Comment