Disaster LIVE in Uttarakhand: चमोली में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा में बाढ़, 150 लोगों के मरने की आशंका

 Disaster LIVE in Uttarakhand : Uttarakhand के जोशीमठ से बड़े हादसे की खबर आई है दरअसल, जोशीमठ के रेणी में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हो गई है। तपोवन में पॉवर प्रोजेक्ट के बहने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि कई लोग इसमें बह भी गए हैं प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। राहत और बचाव का काम जारी है।

Disaster LIVE in Uttarakhand

बता दें कि Disaster LIVE in Uttarakhand के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि आपदा में 100 से 150 लोगों के मारे जाने की आशंका है। चमोली के तपोवन इलाके में हुई इस घटना से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को काफी नुकसान पहुंचा है। यहां काम करने वाले कई मजदूर लापता हैं। नदी के किनारे बसे कई घर पानी में बह गए हैं। आसपास के गांवों को खाली कराया जा रहा है। ऋषिगंगा के अलावा एनटीपीसी के भी एक प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है। तपोवन बैराज, श्रीनगर डैम और ऋषिकेश डैम भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Disaster LIVE in Uttarakhand : आपदा के अपडेट्स...

NDRF की कुछ टीमें देहरादून से जोशीमठ भेजी गई हैं। दिल्ली से एयरलिफ्ट करके कुछ टीमें देहरादून भेजी जाएंगी। Uttarakhand पुलिस के मुताबिक, श्री नगर, ऋषिकेश और हरिद्वार में पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर जा सकता है। ग्लेशियर फटने के बाद धौलीगंगा का जल स्तर इस तरह बढ़ा। किनारे के कई घर पानी में बह गए।

Disaster LIVE in Uttarakhand : गृहमंत्री अमित शाह ने Uttarakhand के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है। उन्होंने जनता से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। वो खुद चमोली रवाना हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा किनारे बसे सभी जिलों में नदी के जलस्तर पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।

ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को भी इस आपदा में काफी नुकसान पहुंचा है। सरकार ने

Disaster LIVE in Uttarakhand : हेल्पलाइन नंबर 1905, 1070 और 9557444486 जारी किए हैं।

सरकार ने अपील की है कि इस घटना के बारे में पुराने वीडियो सर्कुलेट कर अफवाह न फैलाएं।

हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है। इसलिए राज्य सरकार ने यहां भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है। ITBP के 200 से ज्यादा जवान, SDRF की 10 और NDRF की टीमें रेस्क्यू काम में जुटी हुई हैं। कुछ और टीमें एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से पहुंच रही हैं।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment