Chauri Chaura Mahotsav : सीएम योगी के साथ वंदे मातरम गाकर 50 हजार से ज्यादा व्यक्तियों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

 Chauri Chaura Mahotsav : चौरी चौरा महोत्‍सव के पावन पर्व पर CM योगी के साथ वंदे मातरम् गाकर 50 हजार से ज्यादा व्यक्तियों ने विश्‍व रिकार्ड बनाया दिया है।

Chauri Chaura Mahotsav : चौरी चौरा महोत्‍सव के पावन पर्व पर CM योगी के साथ वंदे मातरम् गाकर 50 हजार से ज्यादा व्यक्तियों ने विश्‍व रिकार्ड बनाया दिया है।

इसके साथ ही Chauri Chaura Mahotsav से 1.5 लाख से अधिक व्यक्तियों द्वारा वंदे मातरम् के छंद के गायन का वीडियो सोशल मीडीया पर अपलोड किया गया। यह अभियान 5विश्‍व रिकार्ड बनाने का बुधवार से शुरू हो गया था।

बता दें, 4 फरवरी 1922 की तारीख भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम का एक महत्‍वपूर्ण पड़ाव है। पूरी दुनिया में इस दिन चौरी चौरा की गूंज सुनाई दी थी। और शायद यही कारण है की, इस मौके को एक पावन पर्व  के तौर पर मनाने के लिए Chauri Chaura Mahotsav का आयोजन किया जाता है।

इस मैके को और चार चांद लग गए जब Chauri Chaura Mahotsav में CM योगी के साथ 50 हजार से ज्यादा व्यक्तियों ने वंदे मातरम् गाया और  विश्‍व रिकार्ड बना दिया। और एक बार फिर से पूरी दुनिया में चौरी चौरा की गूंज सुना दी।

 

 क्या है Chauri Chaura और Chauri Chaura Mahotsav कि कहानी

 अब बता दें किस, जब ब्रितानी राज के जुल्‍म और अत्‍याचार हद से ज्‍यादा बढ़ गए थे, तब चौरी चौरा की धरती पर जन्म लेने वाले वीर जुलूस निकाल रहे थे। और जब चौरी चौरा सत्‍याग्रहियों के खून के लहुलुहान हो गया था।

तब लोगों के सब्र का बांध टूटा गया और गुस्‍साई भीड़ ने थाने पर हमला बोलकर उसे आग के हवाले कर दिया।इस घटना में 22 पुलिसकर्मी मारे गए थे और 11 सत्‍याग्रही शहीद हो गए थे। इस घटना से महात्‍मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था।

इसके बाद चौरी चौरा का यह कांड भारतीय के इतिहास में अमर हो गया और इतिहास में अध्‍याय के तौर पर जुड़ गया।

आज इस ऐतिहासिक कांड के शताब्‍दी वर्ष महोत्‍सव जिसका नाम Chauri Chaura Mahotsav है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया। पूर्वाह्न 11 बजे वह नई दिल्‍ली से वर्चुअली जुड़े। इस मौके पर वह चौरी चौरा पर एक डाक टिकट और विशेष आवरण भी जारी करेंगे। यूपी की Governer  आनंदी बेन पटेल भी इस कार्यक्रम से ऑनलाइन मोड से जुड़ थी। CM योगी ने तय किए हुए समय से पहले पौने दस बजे ही समारोह स्‍थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी।

DIGITAL DESK PUBLISHED BY- RIMJHIM SINGH

 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment