गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल निकाय चुनावों के लिए प्रचार करने वडोदरा के निजामपुरा पहुंचे सीएम रूपाणी मंच से भाषण देने के दौरान बेहोश होकर नीचे गिर गए थे. उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था.
सीएम रूपाणी की तबियत दो दिनों से खराब है. कल उन्हें अहमदाबाद के ‘यूएन मेहता अस्पताल’ में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के डॉ. आरके पटेल ने कहा था, ‘‘ रूपाणी जी थकान और पानी की कमी की वजह से बेहोश हो गए. हमने उनकी सभी जांच की और सभी रिपोर्ट सामान्य हैं.’’ हालांकि आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
0 komentar:
Post a Comment