बिग बॉस 14 में इस बार सिंगर राहुल वैद्य शो के दो सबसे मजबूत दावेदारों में से एक रहे. शो के फर्स्ट रनर-अप राहुल वैद्य को भले ही रुबीना से इस गेम शो में मात मिली लेकिन दर्शकों के दिलों को वो जीत गए. उन्होंने शो में दूसरा स्थान हासिल कर अपनी मेहनत और लगन को बखूबी दर्शाया है.
3 अक्टूबर 2020 से शुरू हुए इस शो के पहले दिन से ही राहुल वैद्य ने दर्शकों का दिल जीता है. गायिकी से तो उन्होंने लोगों को पहले ही अपना दीवाना बनाया है. पर शो में बतौर बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक प्लेयर के रूप में भी वे निखर कर सामने आए. जहां एक ओर टीवी स्टार रुबीना दिलैक की बड़ी फैन फॉलोइंग है, वहीं राहुल भी अपनी गेम की वजह से पूरे सीजन सोशल मीडिया पर छाए रहे. आइए जानें राहुन वैद्य की अब तक की जर्नी कैसी
एंटरटेनमेंट के मामले में राहुल वैद्य का शो में काफी बड़ा योगदान रहा. उन्होंने घर के हर सदस्य के साथ अपने रिश्ते निभाए, अब भले ही वो रुबीना के साथ दुश्मनी का ही रिश्ता क्यों ना हो, पर उनकी यह दुश्मनी पूरे सीजन की सबसे पॉपुलर टॉपिक रही. वहीं अली गोनी के साथ भाई और दोस्त का रिश्ता भी राहुल ने बखूबी निभाया.
0 komentar:
Post a Comment