पहले ऐसी दिखती थीं Bhabiji Ghar Par Hain की अम्माजी, इस वजह से बढ़ा वजन

 टीवी का चर्चित कॉमेडी शो भाभी जी घर पर हैं Bhabiji Ghar Par Hain पिछले 5 सालों से लगातार अपने दर्शकों को इंटरटेन कर रहा है। इस कॉमेडी सीरियल को लोग बहुत पसंद करते हैं, इसकी वजह है शो के किरदार जो काफी यूनिक और फनी हैं।

सीरियल में एक ऐसा ही किरदार है अम्मा जी, जो भले ही किसी एपिसोड में थोड़ी देर के लिए ही नजर आती हैं लेकिन जब भी आती हैं तो लोग खुद को हंसने से रोक नहीं पाते हैं।

अम्माजी का असली नाम है सोमा राठौड़(Soma Rathod)। जिनकी कॉमिक टाइमिंग इतनी कमाल की है कि लोग शो में उनके आते ही ठहाके लगाने लगते हैं।

शो में विभूति नारायण मिश्रा अक्सर Bhabiji Ghar Par Hain  में उन्हें मुटल्ली कहकर चिढ़ाते हैं और उनके वज़न पर काफी व्यंग्य कसे जाते हैं जिसे सुनकर दर्शक खूब मज़ा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमेशा से अम्माजी यानि सोमा राठौड़ इतनी मोटी नहीं थी।

उनकी इस तस्वीर को देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये अम्मा जी हैं, लेकिन ये अम्माजी ही हैं कई सालों पहले सोमा राठौड़ ऐसी ही दिखा करती थीं।

लेकिन जीवन में कई बार ऐसा दौर भी आता है जिसे हम अपनी ज़िंदगी का हिस्सा कभी बनाना नहीं चाहते। और जब ये दौर आता है तो इंसान अंदर तक टूट जाता है, सोमा राठौड़ के साथ भी ऐसा ही हुआ था।

सोमा ने लव मैरिज की थी जो परिवारवालों की रज़ामंदी से ही थी, लेकिन कुछ सालों बाद दोनों के बीच मतभेद बढ़ते गए और मतभेद बढ़े तो मनभेद भी हो गया। लिहाज़ा शादी के 10 सालों बाद दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया।

जब सोमा की शादी हुई तब वो महज़ 23 साल की ही थीं और 32 साल की उम्र में उनका तलाक भी हो चुका था। लिहाज़ा रिश्ता टूटने के गम से वो टूट गईं और डिप्रेशन का शिकार हो गईं।

डिप्रेशन के चलते ही उनका वज़न काफी बढ़ गया और आज तक वो वज़न स्टैटिक है। हालांकि इस बढ़े हुए वज़न के कारण भी वो लोगों को हंसाने का काम कर रही हैं और इसमें उन्हें काफी खुशी मिलती है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment