Bengal Election से पहले ममता सरकार को एक और झटका, सांसद Dinesh Trivedi ने दिया इस्तीफा

 बंगाल में चुनाव होने वाले है जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने महारथियों को तैयार करने में जुटी हुई हैं। इस बीच ममता बनर्जी को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें की टीएमसी के सांसद Dinesh Trivedi ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। Dinesh Trivedi ने अपने इस्तीफे की घोषणा आज राज्यसभा में अपने स्पीच के दौरान किया है। वहीं दिनेश त्रिवेदी के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए Dinesh Trivedi ने कहा, 'बंगाल में जिस प्रकार से हिंसा हो रही है, मुझे यहां बैठे-बैठे बहुत अजीब लग रहा है। मुझसे ये देखा नहीं जा रहा है। हम करें तो क्या करें। हम एक जगह तक सीमित हैं। पार्टी के भी कुछ नियम होते हैं, इसलिए मुझे भी घुटन महसूस हो रही है। उधर अत्याचार हो रहा है, तो आज मेरे आत्मा की आवाज ये कह रही है कि यहां बैठे-बैठे अगर आप चुप रहो और कुछ नहीं कहो, उससे अच्छा है आप यहां से त्यागपत्र दो। मैं यहां घोषणा करता हूं कि मैं राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं।'

क्या बीजेपी में शामिल होंगे Dinesh Trivedi ?

सूत्रों से जानकारी मिली है कि Dinesh Trivedi  पिछले एक महीने से लगातार बीजेपी से संपर्क में थे। अभी अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं से बातचीत हुई है। इसके बाद ये तय हुआ कि वह टीएमसी के इस्तीफा देंगे और बीजेपी में शामिल होंगे।
गौरतलब हो कि, दिनेश त्रिवेदी का राज्यसभा कार्यकाल सितंबर 2020 में ही शुरू हुआ है।

अगर वह अभी टीएमसी से इस्तीफा दे देते हैं तो विधानसभा चुनाव होने के बाद भी उसपर उपचुनाव होगा। बीजेपी और दिनेश त्रिवेदी का ऐसा मानना है कि बंगाल में बीजेपी की सरकार आने के बाद वह दोबारा राज्यसभा में आ जाएंगे। हालांकि उनके सामने विधानसभा चुनाव लड़ने का भी प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि वह चुनाव लड़ेंगे या दोबारा राज्यसभा में आएंगे। लेकिन इतना तय हो गया है कि वह अब टीएमसी छोड़ रहे हैं और कुछ दिनों में बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment