Aaj Ka Rashifal-8 Feburary 2021 : कैसा रहेगा आज का दिन ? जानें राशियों का हाल

 

Aaj Ka Rashifal-8 Feburary 2021 : आइए यहां जानते हैं किस राशि के जातकों को लाभ होगा, किन्हें मिलेगी खुशखबरी।

Aaj Ka Rashifal-8 Feburary 2021  में सभी 12 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है. इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे.

आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है. आइए राशिफलों की मदद से जानते हैं आज के दिन क्या कहते हैं आपके सितारे.

[caption id="attachment_29975" align="aligncenter" width="888"]Aaj Ka Rashifal-8 Feburary 2021 Aaj Ka Rashifal-8 Feburary 2021[/caption]

आज भगवान शिव जी की कृपा किन जातकों पर होगी, कैसा रहेगा आज का दिन आइए यहां जानते हैं। सोमवार 8 फरवरी 2021 को आपका राशिफल कैसा रहेगा। जानिए दैनिक राशिफल के बारे में Aaj Ka Rashifal-8 Feburary 2021.

 

मिथुन- जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। व्‍यवसायिक तरक्‍की मिलेगी। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर कही जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। गणेश जी की वंदना करते रहें। आर्थिक लाभ होगा।

Aaj Ka Rashifal

कर्क- विरोधी परास्‍त होंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर थोड़ी उहापोह की स्थिति रहेगी। आप डिस्‍टर्ब हो सकते हैं। प्रेम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें। रुका काम बनेगा।

Aaj Ka Rashifal

सिंह- भावुक बने रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। कोई व्‍यक्ति लिखने-पढ़ने से सम्‍बन्धित काम करेगा तो उसके लिए अच्‍छा समय है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही, मन परेशान रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।काम पूरा होगा।

Aaj Ka Rashifal

कन्‍या- भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी लेकिन गृहकलह से परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक तौर पर आप ठीक चल रहे हैं। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। धन के नुकसान से बचें।

Aaj Ka Rashifal

तुला- कार्यों को करने के लिए उचित समय है। कोई शुरुआत करना चाहते हैं तो कर दें। व्‍यापार अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति भी करीब-करीब ठीक है। पीली वस्‍तु का दान करें। संतान प्राप्ति के योग हैं।

Aaj Ka Rashifal

वृश्चिक- धनागमन होता रहेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। बस अभी निवेश से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।- समस्याएं हल होंगी।

Aaj Ka Rashifal

धनु- सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा लेकिन मन की चंचलता पर काबू रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापार भी सही चलेगा। भगवान शिव के मंदिर में सफेद वस्‍तु अर्पित करें। करीयर में सफलता मिलेगी.

Aaj Ka Rashifal

मकर- मन परेशान रहेगा। खर्चों को लेकर, वित्‍तीय स्थिति को सोचकर लेकिन कोई जोखिम नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। अच्‍छा रहेगा।। सफेद वस्तु का दान करें।

Aaj Ka Rashifal

कुंभ- आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें। परीक्षा में सफलता मिलेगी।

Aaj Ka Rashifal

मीन- शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यापारिक लाभ मिलेगा। केवल स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम भी अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।  चिंताएं समाप्त होंगी, आर्थिक लाभ होगा, बड़ों की सलाह लें|

Aaj Ka Rashifal

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment