बॉलीवुड में अपने अलग स्टाइल के लिए मशहूर एक्ट्रेस Dia Mirza ने रहना है तेरे दिल फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। बता दें कि दीया मिर्ज़ा आज दूसरी बार शादी करने जा रही हैं।
दीया मिर्ज़ा बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
बताते चलें कि वैभव रेखी पेशे से एक बिजनेसमैन हैं और दिया व वैभव कुछ समय से एक दोस्त के तौर पर एक-दूसरे को जानते थे वेडिंग सेरेमनी की शुरुआती कल से हो चुकी हैं। इस सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
बता दें इससे पहले Dia Mirza ने साहिल संगा नामक शख्स से 2014 में शादी की थी
जिनके साथ मिलकर वे एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाती थीं, दोनों की शादी 5 साल तक चली। लेकिन 2019 में दीया मिर्ज़ा ने सोशल मीडिया में डाले गये एक पोस्ट के जरिए दुनिया को बताया था कि किन्हीं कारणों से अब साहिल और उनमें अलगाव हो गया है और अब वे इस रिश्ते से आगे निकल चुकी हैं।
दीया मिर्ज़ा ने इस पोस्ट के माध्यम से लिखा था कि दोनों ने 11 साल पुराने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है मगर दोनों के बीच किसी तरह की कड़वाहट नहीं है और इस जुड़ाव के लिए वे साहिल की शुक्रगुजार हैं।
आपको बता दें कि Dia Mirza ने 19 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू किया था। 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म में आर. माधवन के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। उसके बाद दिया कई फिल्मों में नज़र आईं। दिया वेब सीरिज में भी डेब्यू कर चुकी हैं। 2019 में रिलीज हुई उनकी सीरिज काफिर को काफी पसंद किया गया।
0 komentar:
Post a Comment