दिसंबर तिमाही में Tata Motors को हुआ 67 प्रतिशत का फायदा, 33 तिमाहियों में सबसे आगे

 

Tata Motors

Tata Motors को बीते साल दिसंबर तिमाही में करीब 67 प्रतिशत का फायदा हुआ है, दरअसल, टाटा मोटर्स की बिक्री को लॉकडाउन के नियमों में छूट के दौरान हुई तेज बिक्री से फायदा हुआ है।

वहीं फेस्टिव सीजन में बढ़ी बिक्री से कंपनी रेवेन्यू में खासा इजाफा दर्ज किया गया है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में पर्सनल मोबिलिटी को तवज्जो दिए जाने से गाड़ियों की बिक्री बढ़ी है।

Tata Motors

33 तिमाहियों का सबसे बेहतर प्रदर्शन

टाटा मोटर्स Tata Motors ने इस मुनाफे पर कहा कि पर्सनल मोबिलिटी पर जोर दिए जाने और फेस्टिवल सीजन में गाड़ियों की बिक्री के कारण से पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में पिछली 33 तिमाहियों की सबसे बड़ी ग्रोथ हासिल हुई है।

पिछले वित्त वर्ष ( 2019-20) में टाटा मोटर्स को 17.03 अरब रुपये का मुनाफा हुआ था लेकिन वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में यह मुनाफा 29.06 अरब रुपये पर पहुंच गया।

 

टाटा मोटर्स Tata Motors को कोरोना संक्रमण की वजह से पिछली तिमाही में 3.14 अरब रुपये का घाटा हुआ था। कोरोना की वजह से कई अहम बाजारों में टाटा मोटर्स को नुकसान उठाना पड़ा है।

जगुआर लैंड रोवर्स की बिक्री बढ़ी

टाटा मोटर्स Tata Motors के रेवेन्यू में सबसे बड़ी हिस्सेदारी जगुआर लैंड रोवर्स की है. इसकी बिक्री में पिछली तिमाही की तुलना में इस तिमाही में 13 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ. हालांकि यह प्री-कोविड लेवल की बिक्री से 9 फीसदी कम है।

फेस्टिवल सीजन में कंपनी की कारों की अच्छी बिक्री हुई है, लेकिन अब कंपनी को माइक्रो प्रोसेसर चिप की सप्लाई में दिक्कतें आ रही हैं. शिपिंग कंटेनर की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है, हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सप्लाई की दिक्कतें खत्म हो

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment