सच्ची लगन और निष्ठा क्या कुछ नहीं कर सकती ,यह कहावत तो आपने खुब सुनी होगी जहाँ चाह वहा राह होती हैं इसी तरह सरकारी नौकरी(Sarkari Naukari) की तैयारी करने वालो के लिए यह साल खुशख़बरी का साल साबित होगा । जिन उम्मीदवारों को सही मौके की तलाश थी उनके लिए यह साल राहत की साँस लेने वाला हैं, साल 2021 के आते ही सरकार ने विभिन्न पदों पर नई भर्त्तियों निकाली हैं जिसके 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं।
जानें किन क्षेंत्रो में आई हैं बम्पर भर्त्तियाँ(Sarkari Naukari)
Government of Tripura Recruitment 2021: त्रिपुरा सरकार ने 2500 एमटीएस(MTS) के रिक्त पदों पर भत्तियाँ निकाली हैं। जिसका ऑनलाइन आवेदन 11 फरवरी, 2021 तक एच्छुक उम्मीदवार कर सकते हैं। नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को बस एक लिखित परीक्षा देनी होगी। इस सरकारी नाैकरी(Sarkari Naukari) में लगभग 13000 रुपये तक सैलरी भी मिलेगी।
OIL India Recruitment 2021: ऑयल इंडिया (Oil India) में कई पदों पर भर्तियां चल रही हैं। 19 जनवरी, 2021 तक इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिस के लिए आपको कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा । जिसमें आईटी इंजीनियर, केमिस्ट समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए एक निश्चित सैलरी भी निर्धारित की गई है।
IIMC Recruitment 2021: Indian Institute of Mass Communication(IIMC) ने असिस्टेंट और असोसिएट प्रोफेसर के कई रिक्त पदों पर सरकारी नाैकरी(Sarkari Naukari) निकाली हैं। 15 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। आयु सीमा 32 वर्ष अधिकतम निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जिसकी सैलरी 2,17,100 तक प्रतिमाह निर्धारित की गयी है।
SAIL Recruitment 2021: Steel authority of India ने कई पदों पर सरकारी नाैकरी(Sarkari Naukari) निकाली हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी, 2021 की हैं। जाननें वाली बात यह है कि इस नौकरी के लिए 10वीं पास से लेकर डिग्री हॉल्डर्स सभी आवेदन कर सकते हैं।
AAI Recruitment 2021: Airports Authority of India ने कई पदों पर सरकारी नाैकरी(Sarkari Naukari) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी। इन पदों पर 60 हजार से लेकर 1,80,000 तक सैलरी निर्धारित की गई है।
0 komentar:
Post a Comment