राहुल वैद्य और रुबीना में जमकर हुई झड़प , राहुल ने रूबिना को बताया ‘नालासोपारा की रानी’,

 

बता दें कि  सदस्यों को जो टास्क दिया गया था. उसमें राखी को अपनी छत से अभिनव की टीम पर नजर रखनी थी. टास्क के हिसाब से अभिनव को अपनी छत पर आना था जिसके दौरान राखी अभिनव की कुछ तस्वीरें क्लिक करतीं. राखी की टीम में राहुल, अली, एजाज और सोनाली शामिल थे, वहीं अभिनव की टीम में रुबीना, निक्की, अर्शी विकास शामिल थे. टास्क के दौरान विकास पड़ोसी की छत पर आकर कैमरा सोफे के नीचे छिपा देते हैं. जिसके बदले राहुल काफी गुस्सा हो जाते है और रुबीना-अभिनव से लड़ाई करने लगते हैं. राहुल वैद्य, अभिनव को ‘नल्ला नल्ला’ कहकर बुलाने लगते हैं. वही राहुल फिर कहते हैं दोनों पति-पत्नी कुछ भी करने के लायक नहीं है . लेकिन सबकी ‘औकात’ पर बात करते हैं.

इसी बात पर राहुल और अभिनव की काफी लड़ाई हो जाती है. इस लड़ाई के दौरान रुबीना, विकास के साथ अभिनव के पीछे बैठी होती हैं और राहुल को देखकर मुस्कुराती होती. रुबीना आगे बढ़ती हैं और राहुल को कहती हैं कि उनकी रीढ़ की हड्डी नहीं है. रुबीना की ये बात सुनकर राहुल कपल को बोलते हैं, कि दोनों डरपोक हैं और वहीं वे शुक्ला को वार्निंग देते हैं कि अभी उनका सही टाइम चल रहा है. जब राहुल, अभिनव से बहस कर रहे होते हैं वो रुबीना के पास जाते हैं और और उनको ‘नालासोपारा की रानी’ बताते हैं. तभी अभिनव राहुल को नई लाइन्स लाने के लिए बोलते हैं क्यूंकि उनकी ये लाइन पुरानी हो चुकी हैं. जिस पर राहुल कहते हैं ‘नालासोपारा की रानी’ नया ही है . इस बीच, रुबीना और राहुल वैद्य पहले दिन से ही शानदार स्थिति में नहीं हैं. दोनों की शुरुआत से ही लड़ाई देखने को मिली है. इससे एक दिन पहले भी, दोनों में झगड़ा हुआ था. इधर, राहुल ने रुबीना से कहा कि वह अपनी प्रेमिका दि‍शा परमार का नाम घर में न रखे क्योंकि वह खेल का हिस्सा नहीं हैं.

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment