Sachin Tendulkar ने पूछा 'दादा' का हाल, डोना गांगुली को फोन कर लिया अपडेट ..


Sachin Tendulkar ने Sourav Ganguly से पूछा 'दादा' का हाल

पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly को शनिवार सुबह हल्का दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. सौरव गांगुली की सफल एंजियोप्लास्टी की गई. Sourav Ganguly भी पहले से बेहतर हैं और उनकी हालत स्थिर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली को फोन कर दादा का हाल पूछा.

बता दें कि Sachin Tendulkar और Sourav Ganguly के नाम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का पार्टनरशिप रिकॉर्ड है. सचिन और Sourav Ganguly की जोड़ी ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 176 पारियों में 8,227 रन जोड़े हैं, जिसमें 26 बार शतकीय साझेदारी शामिल हैं.

Sachin Tendulkar के अलावा लता मंगेशकर ने भी डोना गांगुली को फोन कर सौरव की सेहत के बारे में जाना. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर सौरव गांगुली के जल्द ठीक होने की कामना की थी.

DCGI Approved Corona Vaccine 

बता दें कि सौरव गांगुली की हालत अब स्थिर है. गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई जिसके बाद दिल की नसों में स्टेंट डाला गया. सौरव गांगुली की तबीयत खराब होने के बाद प्रशंसकों और क्रिकेटर्स के अलावा राजनेताओं की ओर से भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जाने लगी. 

डेस्क रिपोर्ट प्राइम टीवी

 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment