RRR की रिलीज डेट पर भड़के बोनी कपूर, बोले- ये सरासर गलत...

 बाहुबली फेम एसएस राजामौली ने कल यानी 25 जनवरी को मोस्ट पॉपुलर फिल्म आरआरआर की रिलीज डेट की घोषणा की है और इसके बाद ही हंगामा मच गया है। दरअसल इस फिल्म में आलिया भट्ट, रामचरण, जुनियर एनटीआर और अजय देवगन हैं। अब फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने RRR की रिलीज डेट पर नाराजगी जाहिर की है।

बता दें कि, आरआरआर के मेकर्स ने कल ही ऐलान किया है कि ये फिल्म 13 ऑक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस दिन बोनी कपूर की फिल्म मैदान भी रिलीज होनी है जिसकी घोषणा उन्होंने पहले ही कर दी थी इन दोनों फिल्मों की टक्कर को लेकर बोनी कपूर भड़के हुए हैं।

एक मीडिया चैनल में छपी खबर के अनुसार बोनी कपूर ने कहा है कि ये अनैतिक है। बोनी कपूर के मुताबिक उन्होंने अपनी फिल्म मैदान की रिलीज डेट का ऐलान 6 महीने पहले ही कर दी थी।

वहीं राजामौली ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बोनी से बातचीत करना भी जरूरी नहीं समझा। दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों बड़े दिग्गजों की फिल्मों में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं।

'आरआरआर' में राम चरण और आलिया की नई केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। अजय देवगन भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जबकि युवा ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एडगर जोंस इस फिल्म के साथ भारतीय फिल्म में अपना डेब्यू कर रही हैं और वह फिल्म में जूनियर एनटीआर के ऑपोजिट नजर आएंगी।

वहीं, मैदान में अजय देवगन के साथ बिग बी नज़र आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक अमित रवींद्रनाथ शर्मा हैं और इसमें जिसमें प्रियमणि, गजराज रॉव और रुद्रनील घोष जैसे कलाकार भी हैं।

मैदान की ज्यादातर शूटिंग पिछले साल लॉकडाउन से पहले ही पूरी हो चुकी थी। ये फिल्म फुटबॉल कोच और इंडियन नेशनल टीम के मैनेजर रहे सैय्यद अब्दुल रहीम की जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म दशहरे पर रिलीज होनी है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment