बढ़ीं दो पहिया पल्सर(Pulsar) एक्टिवा(Activa) जैसे वाहनो की किमत , रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield) भी हुई 3400 रुपए मंहगी-

 


ऑटो कंपनियों ने पिछले साल ही यह ऐलान कर दिया है था कि 1 जनवरी से गाड़ियों की कीमतें बढ़ जाएंगी और अब कंपनी ने धीरे-धीरे नई प्राइस लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। हाल ही में बजाज(Pulsar), रॉयल एनफील्ड और होंडा ने नई प्राइस लिस्ट जारी की है।

होंडा एक्टिवा(Activa) Update –

होंडा एक्टिवा(Activa) डेब्यू के बाद 20 साल पार करने वाली भारत में पहली स्कूटर है जो कि 2.5 करोड़ बिक्री-मार्क(Sale Mark) हैं। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने BS-VI मॉडल के लिए 11 लाख बिक्री मार्क पार किया। हाल ही में एक्टिवा(Activa) ने 6G और 125 दोनो मॅाडल के दाम बढ़ा दिए हैं। दाम बढ़ाने से दोनो मॅाडल की किमतों में इजाफा हुआ हैं, अब 6G मॅाडल की किमत 907 से बढ़कर 1152 रुपए हो गई हैं जबकि 125 मॉडल की कीमत 1159 से बढ़ा कर 1281 रुपए तक कर दी है।

बजाज पल्सर(Pulsar) Update –

हमे बजाज पल्सर(Pulsar) कि series में 7 मॅाडल्स मिलते है, , जिसमें 125 CC से 200 CC तक की बाइक शामिल है। कंपनी ने इनकी कीमतो में बढ़ोंत्तरी करते हुए लगभग 500 रुपए से 1500 रु तक का इजाफा किया हैं । हैरान करने वाली बात यह है कि Entry level neon drum trim की कीमत में 506 रुपए घटा दी गई है। इसके अलावा बाकी सभी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

 

रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield) Update –

रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield) की series में 350 CC से लेकर 650 CC तक की बाइक शामिल हैं। एनफील्ड(Enfield) बुलेट 350 CC और 350 CC एक्स की कीमतों में 185 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जबकि Classic 350 CC की कीमत में 2117 से बढ़ाकर 2290 रुपए कर दी गई है। जानने वाली बात यह है कि हिमालयन की कीमत में कोई बढ़ोत्तरी न करके पहले जितनी ही रखी गई है। इसके अलावा दूसरे मॉडल की कीमतों में 3,378 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment