PM नरेंद्र मोदी आज WEF दावोस संवाद शाम 5:30 बजे आयोजित किया जाएगा.
डिजिटल डेस्क:
PM नरेंद्र मोदी गुरुवार को World Economic Forum (WEF) दावोस संवाद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. WEF दावोस संवाद शाम 5:30 बजे आयोजित किया जायेगा. PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि वह कल 28 जनवरी को शाम 5:30 बजे दावोस एजेंडा को संबोधित करेंगे. भारत के टेक्नोलॉजी सुधार और अन्य मुद्दों पर बात की जायेगी.
https://twitter.com/narendramodi/status/1354430176541732867
साल की शुरुआत में दावोस में World Economic Forum की वार्षिक बैठक में वैश्विक, क्षेत्रीय और उद्योग एजेंडों को सही दिशा देने के लिए दुनिया के शीर्ष नेता शामिल होंगे.
PM नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी किये गए एक बयान के मुताबिक, दुनिया भर के 400 से अधिक शीर्ष उद्योग के नेता इस सत्र में भाग लेंगे. इसमें PM नरेंद्र मोदी चौथी औद्योगिक क्रांति पर बोलेंगे. PM नरेंद्र मोदी इस दौरान CEO के साथ बातचीत भी करेंगे.
गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को PM नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली NDA सरकार का बजट पेश करेंगी. ऐसी खबरें हैं कि केंद्र सरकार इस बार कुछ वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ा सकती है. केंद्र विभिन्न कंपोनेंट्स के कुछ हिस्सों पर सीमा शुल्क बढ़ाने पर विचार कर रहा है.
उधर, Tata Consultancy Services दुनिया भर में तीसरी सबसे बड़ी Information technology (IT) सर्विस फर्म बन गई है. पहले दो स्थानों पर Accenture और IBM हैं. दुनिया की टॉप 10 आइटी कंपनियों में भारत की 4 कंपनियां TCS, Infosys, HCL और VIPRO के नाम शामिल हैं. 11 फीसद की बढ़त के साथ TCS की ब्रांड वैल्यू 15 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. 26 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ Accenture सबसे मूल्यवान आइटी कंपनी बनी हुई है.
आपको बता दे, दावोस संवाद एजेंडा, Corona संकट के बाद की दुनिया में विश्व आर्थिक मंच की महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत का प्रतीक है. दावोस एजेंडा में इस बार अहम मुद्दा Covid-19 की वजह से हुई आर्थिक नुकसान और उसकी भरपाई कैसे की जाए इसपर आधारित है.
World Economic Forum : इसके अलावा Covid-19 वैक्सीन, रोजगार सृजन और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर पर भी चर्चा होगी.
इस कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी 'चौथी औद्योगिक क्रांति-मानवता की भलाई के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग' विषय सत्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान PM नरेंद्र मोदी CEO के साथ बातचीत भी करेंगे.
दावोस एजेंडा समिति में PM नरेंद्र मोदी से पहले इस सम्मेलन को अभी तक चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्कल और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन संबोधित कर चुके हैं.
इसके अलावा इस कार्यक्रम में World Health Organization (WHO) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी बैठक में भाग लेंगे. नव निर्वाचित संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden और United Kingdom के PM बोरिस जॉनसन शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वैश्विक नेताओं को नए शीत युद्ध की शुरुआत के बारे में चेताया था. शी जिनपिंग ने इसके अलावा विश्व नेताओं से Corona महामारी के खिलाफ वैश्विक एकता का भी आग्रह किया है.
वहीं विश्व आर्थिक मंच की दावोस एजेंडा सम्मेल संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टलीन जार्जीएवा ने कहा कि मुद्राकोष ने 2021 के लिए वैश्विक विकास दर 5.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है, जोकि पिछले मुकाबले से ज्यादा है.
0 komentar:
Post a Comment