PM नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद और सूरत में किया Metro Project का शुभारंभ.
Metro Project का शुभारंभ गुजरात के अहम शहर सूरत व अहमदाबाद के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा. PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 18 जनवरी 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए Ahmedabad Metro Project के द्वितीय चरण एवं Surat Metro Project का भूमि पूजन किया.
इन Metro projects से इन शहरों को पर्यावरण के अनुकूल 'Mass Rapid Transit System’ की सुविधा मिलेगी. इस मौके पर गुजरात के गवर्नर, केंद्रीय गृहमंत्री, राज्य मुख्यमंत्री और केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री उपस्थित हैं.
https://twitter.com/narendramodi/status/1351041098890797070
PM नरेंद्र मोदी ने कहा, '2014 से पहले के 10-12 सालों में सिर्फ 225 किमी Metro लाइन ऑपरेशनल हुई थी. बीते 6 वर्षों में 450 किमी से ज्यादा Metro Network चालू हो चुका है. इस समय देश के 27 शहरों में 1000 किमी से ज्यादा के नए Metro Network पर काम चल रहा है.'
Metro Project का शुभारंभ , कहां-कहां आगे है भारत, PM नरेंद्र मोदी ने दी जानकारी
PM नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा भारत में है. सबसे बड़ा Affordable Housing Program भारत में चल रहा है. सबसे बड़ा हेल्थ इंश्योरेंस प्रोग्राम भारत में चल रहा है. 6 लाख गांवों को तेज इंटरनेट से जोड़ने का कार्य भी भारत में चल रहा है.'
Metro Project का शुभारंभ देश का 8वां बड़ा शहर है सूरत
PM नरेंद्र मोदी ने कहा, आज हम शहरों के यातायात को एक इंटीग्रेटेड सिस्टम के तौर पर विकसित कर रहे हैं. यानी बस, मेट्रो, रेल सब अपने अपने हिसाब से नहीं दौड़ें, बल्कि एक सामूहिक व्यवस्था के तौर पर काम करें, एक दूसरे के पूरक बनें.
आज सूरत आबादी के लिहाज से एक तरफ देश का आठवां बड़ा शहर है, लेकिन दुनिया का चौथा सबसे विकसित होता शहर भी है.
दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 सूरत में तराशे जाते हैं. गुजरात के शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी बीते वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है. विशेष रूप से गांव में सड़क, बिजली और पानी की स्थिति में बीते 2 दशकों में जो सुधार आया है. वो गुजरात की विकास यात्रा का बहुत अहम अध्याय है.
बीते 6 वर्षों में देश में स्वास्थ सेवाओं से जुड़ी योजनाएं शुरू हुई हैं. उनका भी लाभ गुजरात को बहुत व्यापक रूप से मिल रहा है. Ayushman Bharat Scheme के तहत गुजरात के 21 लाख लोगों को मुफ्त इलाज मिला है.'
Metro Project का शुभारंभ , उत्तरायण की शुरुआत में दोनों शहरों को अहम उपहार: PM नरेंद्र मोदी
रिमोट से दोनों शहरों की परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने कहा, 'उत्तरायण की शुरुआत में आज अहमदाबाद और सूरत को बहुत ही अहम उपहार मिल रहा है. कल ही केवडिया के नए रेल मार्ग और नई ट्रेनों की शुरुआत हुई है.
अहमदाबाद से भी आधुनिक जन शताब्दी एक्सप्रेस अब केवडिया तक जाएगी. आज अहमदाबाद में 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो रहा है.
यह दिखाता है कि Corona के इस काल में भी नए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर देश के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं. 2014 से पहले के 10-12 वर्ष में सिर्फ 225 किमी मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हुई थी. वहीं बीते 6 वर्षों में 450 किमी से ज्यादा Metro Network चालू हो चुका है.
अहमदाबाद के बाद सूरत गुजरात का दूसरा बड़ा शहर है जो Metro Project का शुभारंभ जैसे आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जुड़ेगा. सूरत में Metro Network एक प्रकार से पूरे शहर के महत्वपूर्ण व्यापारी केंद्र को आपस में कनेक्ट करेगा.
https://twitter.com/narendramodi/status/1350981123267059713
PM नरेंद्र मोदी : अहमदाबाद व सूरत में Metro Project से आएगी मजबूती-
PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के दो व्यापारिक केंद्रों अहमदाबाद व सूरत में मेट्रो और मजबूती प्रदान करेगा. उन्होंने एक दिन पहले ट्रेनों की शुरुआत का भी जिक्र किया. PM नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश के 2 बड़े व्यापारिक केंद्रों अहमदाबाद और सूरत में Metro Project का शुभारंभ को और मजबूत करने का काम करेगी.
आज 17,000 करोड़ से अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो रहा है, यह दिखाता है कि Corona संकट में भी नए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर देश के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं.'
वहीं केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ' Ahmedabad Metro Phase-1 का कार्य जोर-शोर से चल रहा है, जून 2022 में जब देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा ये काम पूरा हो जाएगा.'
PM नरेंद्र मोदी ने दी जानकारी : Ahmedabad Metro Rail Project Phase-II
28.25 किमी लंबाई वाले Ahmedabad Metro Rail Project Phase-II में दो कॉरिडोर हैं. कॉरिडोर-1 22.8 किमी लंबा है जो मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर तक है.
कॉरिडोर-2 5.4 किमी लंबा है ओर यह GNLU से गिफ्ट सिटी तक है. फेज- II परियोजना को पूरा होने में 5,384 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
PM नरेंद्र मोदी ने दी जानकारी : Surat Metro Rail Project
Surat Metro Rail Project का यह प्रोजेक्ट 40.35 किमी लंबा है और इसमें भी दो कॉरिडोर हैं.
कॉरिडोर-1 21.61 किमी लंबा है और यह सरथाना से Dream City तक है. कॉरिडोर-2 18.74 किमी लंबा है और यह भेसन से सारोली तक है. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में कुल 12,020 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
0 komentar:
Post a Comment