KGF Chapter 2: इस दिन थियेटर में होगी रिलीज, दमदार पोस्टर के साथ किया डेट का ऐलान

 साल 2021 की मोस्ट अवेटेड फिल्म KGF Chapter 2 का ट्रेलर पहले ही लोगों को खूब पसंद आया है। अब इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है। फिल्म इस साल 16 जुलाई को रिलीज हो गई।

इसकी जानकारी मेकर्स और फिल्म में लीड रोल निभाने वाले यश ने सोशल मीडिया के जरिए दी रिलीज डेट सामने आने के बाद KGF Chapter 2 और यश के फैन काफी एक्साइटेड हैं।

KGF Chapter 2: इस दिन थियेटर में होगी रिलीज

यश ने रिलीज डेट के साथ एक नया पोस्टर भी शेयर किया है इस पोस्टर में वह हाथ में गन पकड़े हुए हैं, और उनके पीछे के शेर की एक बड़ी मूर्ति बनी हुई है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "अपनी सीट बेल्ट को कस के पकड़ लो क्योंकि तारीख आ चुकी है।"

KGF Chapter 2 : बर्थडे पर रिलीज हुआ टीजर

केजीएफः चैप्टर 1 ने पूरे देश की ऑडियंस को लुभा लिया था अब चैप्टर 2 की बारी है फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में ही पूरी हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल काफी टाइट रहा था।

KGF Chapter 2 फिल्म में संजय दत्त मुख्य विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म का मोशन पोस्टर और टीजर आने के बाद से फैंस के बीच बेसब्री बढ़ गई थी। फिल्म का टीजर रॉकी भाई यश के बर्थडे पर रिलीज किया गया था।

 

फिल्म में हिंदी, तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार शामिल हैं, KGF Chapter 2 जिसे लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है इनमें संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज और श्रीनिधि शेट्टी अहम किरदार में हैं।

KGF Chapter 2: इस दिन थियेटर में होगी रिलीज

संजय फिल्म में अधीरा का किरदार निभा रहे हैं जो किए खतरनाक विलेन है। संजय का ये किरदार वाइकिंग से प्रभावित है, जिसमें रहम नहीं है और बहुत ही निर्दयी है।

KGF Chapter 2 : रवीना टंडन अहम किरदार में

फिल्म में रवीना टंडन प्रधानमंत्री रमिका सेन का किरदार में हैं जोकि रॉकी भाई के भविष्य में अहम भूमिका अदा करती हैं। इसके अलावा, प्रकाश राज भी हैं जिनका लुक टीजर में देखने को मिला था। जबकि श्रीनिधि शेट्टी फिल्म में यश के अपॉजिट लीड रोल में हैं।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment