आज के समय में दिन प्रतिदिन हमे एक के बाद एक बेहतर से बेहतर तकनीक मिलती जा रही है। इसी बीच हमे एक और बेहतर तकनीक मिली है वो ये की Xiaomi अब आप अपना मोबाइल फ़ोन कही भी कभी भी घुमते फिरते चार्ज कर सकेंगे।
Xiaomi : मोबाइल फ़ोन आज के समय में हमारी लिए किसी दूसरी चीज़ से बढ़कर हो गया है।
मोबाइल फ़ोन का उपयोग हम अपनी निजी ज़िन्दगी में इतना ज्यादा करने लगे है की सुबह उठते ही हम सबसे पहले अपने फ़ोन को ढूंढते है।
अपनी दिनचर्या शुरू करने से पहले हम अपने फ़ोन को चेक करते है।
आज कल हम अपना हर एक छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम मोबाइल फ़ोन के जरिये करने लगे है। सुबह उठने से लेकर रात को सूने तक पुरे दिन हम मोबाइल फ़ोन को यूज़ करते है।
Xiaomi , तो जब हम मोबाइल फ़ोन यूज़ करते तब हमारे दिमाग में एक चिंता सी लगी रहती है और वो ये की हमारा फ़ोन डिस्चार्ज होने पर हमे उसे चार्ज भी करना है।
तो ऐसे में फ़ोन को चार्ज करना हमारे लिए सिरदर्द बन जाता है क्यू की काफी बार ऐसा होता है जब हमारे पास हमारा चार्जर नहीं होता है तो इस समय हम अपने फ़ोन को चार्ज कैसे करे ये समस्या हमारे सामने आ जाती है।
इस समस्या को दूर करने के लिए हमारे पास एक उपाय आ चुका है क्या आप जानते है, इस उपाय को अगर नहीं तो फिर हम आपको बताते है -
कई मीटर दूर से कही भी कभी भी घुमते फिरते चार्ज कर सकेंगे स्मार्टफोन, Xiaomi ने पेश की MI एयर चार्ज तकनीक
Xiaomi : कंपनी ने इस तकनीक का ट्रेडमार्क कराया, वियरेबल और स्मार्ट होम डिवाइस में भी जोड़ेगी तकनीक
इसकी खासियत यह है कि डिवाइस को चार्ज करने के लिए यूजर को किसी केबल, पैड या वायरलेस चार्जिंग स्टैंड की जरूरत नहीं पड़ेगी वे इसे घुमते फिरते चार्ज कर सकेंगें।
Xiaomi ने शुक्रवार को अपनी नई वायरलेस चार्जिंग तकनीक 'एमआई एयर चार्ज' को पेश किया।
कंपनी का दावा है कि इस तकनीक की मदद से डिवाइस को कई मीटर दूरी कही भी कभी भी घुमते फिरते चार्ज किया जा सकेगा, भले ही बीच में कई सारी बाधाएं क्यों न हो।
फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग पर कोई जानकारी नहीं दी है।
कंपनी ने इसके लिए खास चार्जिंग पाइल बनाया हैं-
एमआई एयर चार्ज तकनीक के लिए शाओमी ने एक चार्जिंग पाइल बनाया है जिसमें करीब 144 एंटीना लगे हैं। यह एंटीना मिलीमीटर-वाइड वेव ट्रांसमिट करते हैं। ये वेव उस स्मार्टफोन पर जाती हैं, जिसे बीमफॉर्मिंग के जरिए चार्ज करना होता है। चार्जिंग पाइल, स्मार्टफोन की लोकेशन का पता करने के लिए पांच अलग एंटीना का उपयोग करेगा।
कंपनी ने इसके लांच को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है-
कंपनी ने फिलहाल इस टेक्नोलॉजी को कॉन्सैप्ट के तौर पर पेश किया है। शाओमी ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी इस साल इसे किसी भी प्रोडक्ट में नहीं दिया जाएगा। फिलहाल यह भी कंफर्म नहीं है कि नई वायरलेस चार्जिंग तकनीक के लिए कंपनी ने किसी रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए आवेदन दिया है या नहीं। अभी यह भी पुष्टि नहीं की गई है कि कंपनी ने तकनीक का हेल्थ रिक्स टेस्ट किया है या नहीं।
इसके लिए शाओमी अपना ट्रेडमार्क टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर रही है, इसलिए स्मार्टफोन को तकनीक के चार्ज करने के लिए बिल्ट-इन बीकन एंटीना और रिसीविंग एंटीना की जरूरत होगी। बीकन एंटीना फोन की लोकेशन प्रसारित करता है। रिसीविंग एंटीना चार्जिंग पाइल से मिलने वाली मिलीमीटर वेव को इलेक्ट्रिक एनर्जी में कन्वर्ट करता है।
एक बार में सिर्फ एक डिवाइस ही चार्ज हो सकेगा-
शुरुआती तौर पर तकनीक कई मीटर के दायरे में सिंगल डिवाइस को चार्ज करने के लिए 5 वॉट रिमोट चार्ज को सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि इसमें मल्टी डिवाइस सपोर्ट भी जोड़ेगी, जिससे एक से ज्यादा डिवाइस को 5 वॉट चार्ज सपोर्ट मिलेगा।
कंपनी ने फिलहाल स्मार्टफोन के लिए इस नई तकनीक का शोकेस किया है, हालांकि भविष्य में इसे स्मार्टवॉच, ब्रेसलेट, स्पीकर, डेस्क लैंप समेत अन्य वियरेबल और स्मार्ट होम प्रोडक्ट में भी जोड़ा जाएगा।
0 komentar:
Post a Comment