Himachal Pradesh के फर्जी डिग्री घोटाले से 17 राज्यों में मचा बवाल, इस यूनिवर्सिटी से बेची गयीं 36 हजार फर्जी डिग्रियां

 Himachal Pradesh के सोलन में मानव भारती विश्वविद्यालय से फर्जी डिग्री घोटाले का हिमाचल पुलिस ने भांडाफोड़ किया है।

हिमाचल के फर्जी Himachal Pradesh डिग्री घोटाले से 17 राज्यों में इसे लेकर अफरा-तफरी मची हुई है। फर्जी डिग्रियों का ये घोटाला 194 करोड़ 17 लाख का बताया जा रहा है, इस मामले में एसआईटी की टीम ने 75 जगहों पर छापेमारी की और 275 लोगों से पूछताछ की।

घोटाले का मुख्य आरोपी और मानव भारती ट्रस्ट के चेयरमौन राजकुमार राणा को हिरासत में लिया गया है। इस घोटाले का कनेक्शन 17 राज्यों तक जुड़ा हुआ है। एसआईटी को शक है कि घोटाला और भी बड़ा हो सकता है, मानव भारती विश्वविद्यालय में ये डिग्री घोटाला कैसे हुआ एसआईटी की टीम इसकी भी जांच करेगी।

Himachal Pradesh : 80 प्रतिशत छात्रों की डिग्री फर्जी

हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh के सोलन में स्थित मानव भारती विश्विद्यालय में घोटाले की ये कहानी रची गई। राजधानी शिमला में जब कल हिमाचल के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो हड़कंप मच गया। डीजीपी संजय कुंडू और उनकी टीम मानव भारती विश्वविद्यालय मेंच ल रहे फर्जी डिग्री के घोटाले की एक एक तार खोलकर रख दिए।

विश्वविद्यालय के कुल 41 हजार में से 80 फीसदी से ज्यादा छात्रों की डिग्री फर्जी है।फर्जी डिग्री के इस कारोबार से मानव भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार राणा ने सिर्फ 11 साल में 440 करोड़ का साम्राज्य खड़ा कर दिया। माचल के इस सबसे बड़े घोटाले को रचने वाले राजकुमार राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हिमाचल पुलिस की एसआईटी टीम के साथ ईडी, आयकर विभाग समेत प्रमुख जांच एजेंसियों ने इस घोटाले का पर्दाफाश किया है।लेकिन इस घोटाले ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खिर कैसे 11 साल तक एक संस्था हजारों लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर सकती है। जाने कितने फर्जी डिग्री वाले देश में किन-किन पदों पर बैठे होंगे।

Himachal Pradesh जाने कितने लायक लोगों के हक फर्जी डिग्री से मारे गए होंगे और क्या अब उनकी भरपाई हो सकेगी।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment