Happy New Year 2021 Wishes in Hindi
डिजिटल डेस्क:
पिछले बार नए साल का सभी लोगों ने बड़ी खूबतसूरती से स्वागत किया था.हर तरफ जश्न के माहौल से पूरी दुनिया सराबोर हो गई थी. लाइटों की जगमगाहट को देखकर लोग काफी कुछ खुश हो रहे थे.तब लोगों को नहीं पता था कि हमें 2020में क्या क्या चींजे देखनी को मिलेगी और लोगों को कितनी परेशानियां झेलनी होंगी. इस बार भी नए साल को लेकर लोग,उत्साहित तो है लेकिन कोरोना महामारी ने Year 2021 के जश्न को फीका कर दिया है.
नई उम्मीदों और नए सपनों को साथ लिए हम सभी Year 2021 में प्रवेश कर चुके हैं. ऐसे में सभी यह उम्मीद कर रहे हैं कि Year 2021 में सभी स्वस्थ रहें. अब इस नए साल का स्वागत करें, एक नई आशा, एक नई उम्मीद और ढ़ेर सारी खुशियों के साथ. इस मौके पर सभी एक दूसरे को नए साल की विश देने में जुटे हुए हैं. व्हाट्सअप से लेकर सोशल मीडिया तक सभी तरफ नए साल की शुभकामना संदेश शेयर किए जा रहे हैं.
कोरोना के प्रकोप के कारण इस बार भले ही अपने हर करीबियों से अगर मिलना संभव न हो पाए, मगर आप उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए न्यू ईयर से रिलेटेड संदेश और चुटकुले शेयर कर सकते हैं.
Happy New Year 2021 Wishes in Hindi-
- नव वर्ष 2021 की शुभकामनाएं.
- नया साल 2021 मुबारक हो.
- नूतन 2021 वर्षाभिनंदन.
- नव वर्ष 2021 मंगलमय हो.
- नववर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं, ये नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और समृद्धि लाए.
- एक खास दोस्त के साथ खुशी, हंसी और अविस्मरणीय यादों से भरा एक और साल. नववर्ष 2021 की अनंत शुभकामनाएं.
- यह नया साल आपको बहुत आनंद और आनंद दे. आपको शांति, प्यार और सफलता मिले. नववर्ष 2021 की ढेर सारी शुभकामनाएं.
- Year 2021 आपके जीवन का सबसे अच्छा वर्ष हो, आपका परिवार सुखी हो. नववर्ष की हार्दिक शुभकामना!
- जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है, उसी तरह आने वाला यह नूतन वर्ष आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो.
- हमारे जीवन का एक और वर्ष बीत चुका है. इस कठिन साल में आपने मेरा बहुत ख्याल रखा. तुम्हारे साथ एक और अविश्वसनीय वर्ष 2021 हंसी-खुशी बिताने को तैयार.
- पुराने साल 2020 के अंत और नए साल 2021 की शुरुआत नव आकांक्षाओं के साथ करे. नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
- आपके दिन सोने में रंगे हों. आपका जीवन हीरे से भर जाए. आपकी दुनिया में सदा सितारे चमकते रहें. आपका वर्ष मंगलमय हो. नववर्ष 2021 की अशेष शुभकामना!
- Year 2021 नए साल में नई शुरुआत करने और पुराने पछतावे को दूर करने का मौका है. नववर्ष की शुभकामनाएं!
- नया सालमें अपने लोगों से बस यही कहें- तुम कहीं मत जाना। तुम जैसे भी हो न, मेरे हो और बहुत अच्छे हो. नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं.
- प्रत्येक महिला और पुरुष को जनवरी के पहले दिन फिर से जन्म लेना चाहिए. एक नए पृष्ठ से शुरू करें. आपकी सभी परेशानियां आपके नए साल के संकल्पों तक कायम रह सकती हैं.
- सुख, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आप एवं आप के परिवार को नववर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं.
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...
इस नए साल में,
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.....
Happy New Year Shayari for Love
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ,
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें......
New Year 2021 Love Wishes Shayari
हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले आपको Happy New Year 2021 कहते हैं....
New Year 2021 Love Best Wishes Shayari
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
एडवांस हैप्पी न्यू इयर 2021
Happy New Year Shayari for Love
7 Bole To
7 Me Rahna
7 Me Jina
7 Me Marna
7 Me Rona
7 Me Hasna
7 Milkar Chalna
Yahi Hai Hmara 7
Bas Aap Dena 7
Ess Liye 7 Din Pehale
Happy New Year 2021 In Advance
New Year 2021 Love Wishes Shayari
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से,
Happy New Year 2021
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
एडवांस हैप्पी न्यू इयर 2021
सोचा किसी अपने को याद करे.
अपने किसी ख़ास से बात करे
ख्याल आया नए साल की शुभकामना देने का
सोचा सबसे पहले आपसे शुरुरात करे
0 komentar:
Post a Comment