बहराइच जनपद के प्रयागपुर के रहने वाले एससीपीएम कॉलेज के लापता हुए मेडिकल छात्र Gaurav Haldar का पता चल चुका है, उसे एसटीएफ और गोंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने नोएडा से बरामद कर लिया है। एसटीएफ ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
गौरतलब हो की एससीपीएम मेडिकल कॉलेज से छात्र गौरव को 18 जनवरी की शाम 4 बजे अगवा कर लिया गया था। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने Gaurav Haldar के पिता निखिल हालदार से 70 लाख की फिरौती की मांग की थी। 22 जनवरी तक रुपये न पहुंचाने पर छात्र को जान से मारने की धमकी दी थी।
Bollywood actress Kangana Ranaut की मां ने ठंड से बचने के लिए अपनाया देसी जुगाड़…
एसपी शैलेश पांडे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 टीमों को काम कर लगा दिया था। प्रयागपुर के विधायक ने इस पर डीजीपी से बात की और शासन ने स्थानीय पुलिस के अलावा एसटीएफ को लगाया। गोंडा की पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अपहृत छात्र व तीन अपहरण कर्ताओं को नोएडा से धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के डॉ. अभिषेक ने एक महिला के साथ मिलकर गौरव के अपहरण की साजिश रची थी। अभिषेक व उनके सहयोगियों ने गौरव को नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश किया था और फिर उसे अपने साथ नोएडा ले आए थे। Gaurav Haldar Gaurav Haldar
0 komentar:
Post a Comment